[ad_1]
दरअसल, सोमवार को सौमव विभाग ने दो घंटे के अंदर दिल्ली- एनसीआर और उसके आसपास के राज्यों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई थी. तब मौसम विभाग (Met Department) ने कहा था कि अगले दो घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है. आगरा (Agra), टूंडला, नोएडा, भिवानी, पानीपत, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, नारनौल और करनाल के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
Thunderstorm with light to moderate rain would occur over & adjoining areas of isolated places of Kurukshetra, Yamunanagar, Karnal, Roorkee, Khataoli, Hastinapur, Nazibabad, Bijnor, Amroha, Moradabad, Agra, Tundla, Mathura & Muzaffarnagar during the next one & half hours: IMD
— ANI (@ANI) August 12, 2020
कल यूपी में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था
बता दें कि मंगलवार को मौसम विभाग ने कहा था कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया था. जिन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया था, उनमें पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने बताया था कि उत्तरी-पूर्वी मध्य प्रदेश और इसके आसपास में एक लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) बना हुआ है. इसकी वजह से यूपी में 11 अगस्त को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है.
[ad_2]
Source link