[ad_1]
के दौरान विदेशों से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘वंदे भारत’ मिशन की शुरुआत की थी। गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिये 7 मई से शुरू किए गए इस मिशन के तहत अबतक 8.78 लाख से अधिक भारतीयों की हो चुकी है।
एक अगस्त से शुरू होगा वंदे भारत का 5वां चरण
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ‘वंदे भारत’ का 5वां चरण एक अगस्त 2020 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 5वें चरण में 23 देशों से भारतीयों को लाने के लिये 792 उड़ानें निर्धारित की गई हैं, जिनमें 692 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 100 घरेलू उड़ानें हैं। इन देशों में खाड़ी देश, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, बांग्लादेश, म्यामांर, चीन, इजरायल, यूक्रेन और किर्गिस्तान शामिल हैं।
अबतक 8.78 लाख से ज्यादा लोगों की वापसी
अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि ‘वंदे भारत’ अभियान के तहत 29 जुलाई तक 8,78,921 भारतीय नागरिक लौटे हैं । उन्होंने बताया कि के चौथे चरण के तहत अब तक 1,083 उड़ानें निर्धारित की जा चुकी हैं, जिनमें से 849 अंतराष्ट्रीय उड़ानें और 234 फीडर उड़ानें शामिल हैं।
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)
(देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
[ad_2]
Source link