UPSC exam: तीसरे प्रयास में मिर्जापुर के सौरभ पांडेय बने आईएएस, मिली 66वीं रैंक

[ad_1]

सौरभ ने तीसरे प्रयास में इस बहुप्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया है। उनके आईएएस बनने की खुशी में पूरा परिवार शामिल है। उनके घरवालों को बंधाइयों का तांता लग गया है।

Edited By Vaibhava Pandey | Lipi | Updated:

माता- पिता के साथ सौरभमाता- पिता के साथ सौरभ

मनीष सिंह, मिर्जापुर

सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम में मिर्जापुर के रहने वाले सौरभ पांडेय ने 66वी रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। उनके IAS बनने पर घर में खुशी का माहौल है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। परीक्षा परिणाम के आने पर वह अपने घर पर ही थे। इनके पिता कमलाकर पांडेय भारतीय जीवन बीमा निगम (सोनभद्र) में मैनेजर के पद पर तैनात हैं।

शहर के विशालपुरी कॉलोनी के रहने वाले सौरभ ने सिविल सर्विस तीसरी बार में पास की है। जैसे ही उन्होंने अपने सफल होने की जानकारी परिवार को बताया पूरे घर में खुशियां छा गई। मां ने बेटे की सफलता पर उन्हें मिठाई खिला कर मुंह मीठा करवाया। बेटे की सफलता पर पिता का कहना है कि सौरभ शुरू से ही पढ़ने में बहुत तेज था।



तीसरी बार में पाई सफलता


सौरभ इससे पहले दो बार सिविल सर्विस परीक्षा का मेंस दे चुके थे, मगर सफलता नहीं मिली। तीसरी बार की परीक्षा में सफलता मिली हैं। सौरभ कहते हैं कि माता पिता के सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं था। इसके अलावा कड़ी मेहनत का कोई विकल्‍प नहीं है। सौरभ ने बताया कि समसामयिक मामलों की जानकारी के लिए वह अखबारा रोजाना पढ़ते थे। साथ ही कोर्स की किताबों पर भी पूरा ध्‍यान देते थे।

Web Title saurabh pandey of mirzapur got 66th rank in upsc ias exam(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *