[ad_1]
मौसम विभाग के अनुसार सुबह मध्य उत्तर प्रदेश के अलावा रुहेलखंड के कई जिलों व उनके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है. बता दें जनमाष्टमी से लगातार बारिश का सिलसिला प्रदेश में जारी है.
Rain/thundershowers and lightning very likely during next 3 hours (valid up to 10:20 am) at isolated places over Lucknow, Barabanki, Unnao, Sitapur, Hardoi, Lakhimpur Kheri, Shahjahanpur, Pilibhit, Bareilly, Rampur, Raebareli, Kannauj, Ayodhya districts and adjoining areas: IMD
— ANI UP (@ANINewsUP) August 14, 2020
गुरुवार को प्रयागराज में सबसे ज्यादा बारिश गुरुवार को पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के लगभग सभी जिलों में बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश प्रयागराज में 31 मिलीमीटर दर्ज की गई. पूरे बुंदेलखंड में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई. झांसी में 10.8, उरई में 12 और हमीरपुर में 27 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा आगरा में तीन और अलीगढ़ में 26 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. कानपुर में 15, इटावा में 11, लखीमपुर खीरी में 26, बहराइच में 4, बांदा में 2, सुल्तानपुर में 4, रायबरेली में 7 और हरदोई में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
16 जिले बाढ़ से प्रभावित
गनीमत यह रही कि तराई के और पूर्वांचल के उन जिलों में ज्यादा बारिश नहीं दर्ज की गई, जो पहले से ही बाढ़ के हालात झेल रहे हैं. बारिश में आई कमी से बाढ़ के हालात में धीरे-धीरे सुधार आने की संभावना जगी है. 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में में इन जिलों में ज्यादा बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों में भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है ऐसे में इन जिलों के लिए राहत मिल सकती है.
[ad_2]
Source link