[ad_1]

परीक्षा में करीब 405145 स्टूडेंट्स भाग लेंगे.
परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए प्रशासन की ओर से सार्वजनिक यातायात टैक्सी, कैब, प्राइवेट व सरकारी बसों को 9 अगस्त को चलाने की अनुमति दे दी है.
गाइडलाइन्स के मुताबिक पुलिस प्रबंध
डीजीपी ने लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्तों तथा राज्य के अन्य जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक पुलिस प्रबंध किये जाएं. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 9 अगस्त दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में करीब 405145 स्टूडेंट्स भाग लेंगे.
साप्ताहिक लॉकडाउन में छूटराज्य सरकार ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को साप्ताहिक लॉकडाउन में छूट दी है. छात्र परीक्षा स्थल तक बगैर किसी परेशानी के आ जा सकेंगे. मांगे जाने पर छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाना होगा.
सार्वजनिक यातायात चलेगा
परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए सरकार ने सार्वजनिक यातायात टैक्सी, कैब, प्राइवेट व सरकारी बसों को 9 अगस्त को चलाने की अनुमति दे दी है. इस बार परीक्षा COVID-19 के बीच हो रही है, ऐसे में सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं.
ये भी पढ़ें-
नई शिक्षा नीति को लेकर यूजीसी का बड़ा ऐलान, टीचर्स और स्टूडेंट्स को किया शामिल
Karnataka 10th Result: 10 अगस्त को 3 बजे जारी होगा कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट
इस बीच विरोध भी
बीएड एंट्रेंस एग्जाम देने वाले कुछ स्टूडेंट्स परीक्षा के आयोजन का विरोध कर रहें हैं. उनका कहना है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी फैल रहा है. आवागमन के साधन नहीं हैं. दूर-दराज के स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों पर कैसे पहुचेंगे. स्टूडेंट्स के संक्रमित होने का डर भी है.
[ad_2]
Source link