[ad_1]

2 बच्चों की मां को 19 साल के लड़के से हुआ प्यार
एसपी ग्रामीण (SP Rural) शुभम पटेल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि छर्रा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास यात्री विश्राम गृह में कुछ दिन पहले एक 34 साल की महिला का शव मिला था.
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि छर्रा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास यात्री विश्राम गृह में कुछ दिन पहले एक 34 साल की महिला का शव मिला था. पास में ही एक टूटी हुई शराब की बोतल भी मिली थी. महिला के मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था, पास में ही एक सिम कार्ड भी पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर आला अफसर मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल में जुटे हुए थे.
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने कसा BJP पर तंज, बोले-पहले ‘नकली किताब’ का धंधा करने वालों को पढ़ाएं नैतिक शिक्षा का पाठ
शुभम पटेल के मुताबिक जांच में पता चला कि महिला मूल रूप से बदायूं की रहने वाली थी और दो बच्चों की मां थी. 34 साल की महिला के पड़ोस में ही आरोपी रहता था. इसी दौरान महिला से प्रेम संबंध हो गए. महिला शादी के लिए लगातार युवक पर दबाव बना रही थी, इसी के चलते महिला को युवक शादी की बात कहकर बाइक पर बैठाकर अलीगढ़ लेकर आया. रास्ते में युवक ने शराब पी और शराब पीने के बाद खाली बोतल से महिला पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर आरोपी को बाइक सहित कासगंज से गिरफ्तार किया.
[ad_2]
Source link