[ad_1]

CM योगी के संबोधन के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
योगी (Yogi) ने कहा कि विपक्ष ने जैसे तख्ती लटकाई हुई है सदन में आज, अपराधी की मेरठ में टांगी गई तख्ती की याद दिलाती है, जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग हर गांव में बैंकिग को मजबूत बना सकते हैं. बैंक में भीड़ नहीं लगेगी. सदन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यूपी में स्वच्छता के लिए सबसे ज्यादा अवार्ड यूपी को मिले हैं, मैं इसके लिए नगर विकास विभाग को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा का सामना नहीं करना चाहता, षड्यंत्र करना चाहता है. सभी विधायक ने 20 सालों में जो काम नहीं हुआ वो किया. अब और तीव्र गति से विकास यूपी में किया जाएगा. योगी ने कहा कि विपक्ष ने जैसे तख्ती लटकाई हुई है सदन में आज, अपराधी की मेरठ में टांगी गई तख्ती की याद दिलाती है, जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.
विधानसभा मॉनसून सत्र-2020 में मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का संबोधन… https://t.co/0sz1aHdUuF
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 22, 2020
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश की कानून-व्यवसथा दुरुस्त रखने की खातिर काफी जगह पर सख्ती भी की है. हमने उपद्रव करने वालों को नहींं छोड़ा है. सीएए के विरोध में उपद्रव के दौरान सरकारी तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से हमने वसूली की है. जुर्माना देने वाले बाहर हैं, जबकि जुर्माना न भर पाने वाले जेल में हैं. हमारी ही इस नीति का अनुसरण अब अन्य राज्य भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने उपद्रवियों से वसूली करने के साथ संपत्तियों की कुर्की की है. हमारी सरकार आज ही विधानसभा में उपद्रवियों के खिलाफ वसूली और संपत्ति कुर्की का विधेयक लेकर आई है.
[ad_2]
Source link