[ad_1]

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन पर CM योगी ने जताया शोक (file photo)
कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान (Minister Chetan Chauhan) को 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था.
कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था. क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के पास सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था.
ये भी पढ़ें- सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल, कहा- योगी जी बचकाना खेल बंद करो, लखनऊ में हूं गिरफ्तार करो
बता दें कि अमरोहा से चेतन चौहान दो बार भाजपा के सांसद भी रहे हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. 1991 और 1998 के चुनाव में वह भाजपा के टिकट अमरोहा से सांसद बने थे. चेतन चौहान अभी अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा के विधायक थे. बहरहाल, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से यह यूपी कैबिनेट के दूसरे मंत्री की मौत है. इससे पहले कमला रानी वरुण की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है.
[ad_2]
Source link