UP: पूर्व क्रिकेटर और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन पर CM योगी ने जताया शोक

[ad_1]

UP: पूर्व क्रिकेटर और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन पर CM योगी ने जताया शोक

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन पर CM योगी ने जताया शोक (file photo)

कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान (Minister Chetan Chauhan) को 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Minister Chetan Chauhan) का निधन हो गया है. उधर, निधन की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि चौहान की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में एडमिट कराया गया था. जबकि पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से जूझ रहे मंत्री की किडनी में इन्फेक्शन बढ़ गया था और उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था. क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के पास सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था.

ये भी पढ़ें- सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल, कहा- योगी जी बचकाना खेल बंद करो, लखनऊ में हूं गिरफ्तार करो

बता दें कि अमरोहा से चेतन चौहान दो बार भाजपा के सांसद भी रहे हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. 1991 और 1998 के चुनाव में वह भाजपा के टिकट अमरोहा से सांसद बने थे. चेतन चौहान अभी अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा के विधायक थे. बहरहाल, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से यह यूपी कैबिनेट के दूसरे मंत्री की मौत है. इससे पहले कमला रानी वरुण की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *