[ad_1]

बसपा सुप्रीमो मायावती (File Photo)
गौरतलब है कि यूपी में ब्राह्मण तीसरा बड़ा वोट बैंक है और इसे बीजेपी (BJP) का समर्थक माना जाता है. बीजेपी नेता उमेश द्विवेदी ने कहा कि ब्राह्मण वोटर समझदार है.
बीजेपी प्रवक्ता ने किया खंडन
उधर बीजेपी प्रवक्ता अलोक अवस्थी ने कहा कि यह बयान पार्टी अध्यक्ष या मुख्यमंत्री की तरफ से नहीं है. लाखों लाख कार्यकर्ता हैं यह प्रायोजित प्रश्न है. बीजेपी सरकार हर वर्ग के गरीब लोगों के लिए काम कर रही है. हमारी सरकार का संकल्प सबका साथ सबका विकास ही है.
यूपी भाजपा सरकार द्वारा गरीब ब्राह्मणों का बीमा कराने की बात इस वर्ग के प्रति केवल अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए ही लगता है, जबकि ब्राह्मण समाज को वास्तव में बीमा से पहले उन्हें सरकार से अपने मान-सम्मान व पूरी सुरक्षा की गारण्टी चाहिए। सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर है।
— Mayawati (@Mayawati) August 17, 2020
12 परसेंट वोट बैंक की फ़िक्र
गौरतलब है कि यूपी में ब्राह्मण तीसरा बड़ा वोट बैंक है और इसे बीजेपी का समर्थक माना जाता है. बीजेपी नेता उमेश द्विवेदी ने कहा कि ब्राह्मण वोटर समझदार है. उसे सब पता है कि कौन हितैषी है. सरकार के इस फैसले से गरीब ब्राह्मणों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि गरीब ब्राह्मण के परिवार में कोई खत्म हो जाए या फिर उसे किसी आपात स्थित का सामना करना पड़े तो उस परिवार की मदद हो सके. परिवार में किसी की मौत पर नौकरी और मेडिकल इंश्योरेंस जैसे प्रस्ताव पर काम चल रहा है. सरकार सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर काम कर रही है.
सपा-कांग्रेस का हमला
बीजेपी के इस कार्ड के बाद सपा और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कम बोलता है. सपा जाति की राजनीति नहीं करती. भगवान परशुराम सभी के हैं. वे किसी जाति के नहीं हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि बीजेपी बस मुद्दों से ध्यान भटकाने का कम कर रही है.
[ad_2]
Source link