[ad_1]

मोतीपुर थानाध्यक्ष जयनारायण शुक्ला (Jayanarayan Shukla) अपनी टीम के साथ शनिवार की सुबह तीन बजे तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया.
मोतीपुर थानाध्यक्ष जयनारायण शुक्ला (Jayanarayan Shukla) अपनी टीम के साथ शनिवार की सुबह तीन बजे तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया.
मोतीपुर थानाध्यक्ष जयनारायण शुक्ला अपनी टीम के साथ शनिवार की सुबह तीन बजे अंडहनपुरवा तिराहा मजरा करमोहना पर चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया. जब पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो गाड़ी चोरी की होने की बात सामने आई. तलाशी के दौरान एक चाकू भी बरामद हुआ है. अपराधी की पहचान ज्योति प्रकाश सिंह पुत्र चंद्रदीप सिंह निवासी करमोहना के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में अपराधी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के खंडवा निवासी तांत्रिक सुशील तिवारी को तांत्रिक कराने का झांसा देकर कानपुर बुलाया था. उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर तांत्रिक का अपहरण कर लिया. छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपए की डिमांड की.
इसके बाद तांत्रिक ने यह बात अपनी पत्नी को बताई
उसने कहा कि इसके बाद तांत्रिक ने यह बात अपनी पत्नी को बताई. पत्नी ने पुलिस के जरिए अपहरणकर्ताओं के पास पहुंचकर अपने पति को छुड़वाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उस दौरान यह अपराधी मौके से भाग निकला था, जबकि इसक कई साथी पकड़े गए थे. भागने वालों की तलाश कानपुर पुलिस कर रही थी. पुलिस से बचने के लिए यह बहराइच भाग आया था, लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है. कहा जा रहा है कि यह अपराधी बिहार के बक्सर जिला के छोटकाडीह थाना मुरार का निवासी है.
[ad_2]
Source link