Sushant Case: सुशांत के पिता पर टिप्पणी कर फंसे शिवसेना नेता संजय राउत, परिवार करेगा मानहानि का केस

[ad_1]

Sushant Singh Rajput Case: राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिवसेना के मुखपत्र में लिखे लेख में आरोप लगाया था कि सुशांत के पिता केके सिंह (Sushant’s father KK Singh) ने दूसरी शादी की थी। सुशांत इस शादी के खिलाफ थे और इस वजह से पिता के साथ उनके संबंध ठीक नहीं थे। हालांकि सुशांत के मामा आरसी सिंह ने दूसरी शादी की बात को सिरे से खारिज किया।

Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

संजय राउत के खिलाफ दर्ज होगा केससंजय राउत के खिलाफ दर्ज होगा केस
हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच राजनीति तेज
  • सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू करेंगे संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा का दर्ज
  • नीरज ने संजय राउत से की सार्वजनिक माफी की मांग, सुशांत के पिता की दूसरी शादी की बात कही थी

मुंबई

बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच राजनीति तेज हो गई है। सुशांत का परिवार शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा का दर्ज कराएंगे। बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र में लिखे लेख में आरोप लगाया था कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की थी। सुशांत इस शादी के खिलाफ थे और इस वजह से पिता के साथ उनके संबंध ठीक नहीं थे। हालांकि सुशांत के मामा आर सी सिंह ने दूसरी शादी की बात को सिरे से खारिज किया।

अब सुशांत के पिता के के सिंह और चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू संजय राउत के इसी बयान और परिवार पर निजी आरोपों को मुकदमा दर्ज कराएंगे। नीरज कुमार बबलू ने संजय राउत से सार्वजनिक माफी की मांग भी की है। वहीं दूसरी संजय राउत ने कहा कि इस मामले से आदित्य ठाकरे का कोई लेना-देना नहीं है और वह सुशांत को न्याय दिलाएंगे। संजय राउत ने कहा, ‘सुशांत केस पर राजनीति हो रही है। बिहार चुनाव की वजह से राजनीति हो रही है। आदित्य ठाकरे का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। सुशांत मुंबई का लड़का है, उसको न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है।’

NBT

पिता के साथ सुशांत (फाइल फोटो)

पढ़ें: सुशांत के मामा बोले- केके सिंह ने नहीं की हैं दो शादियां, गलत बोल रहे हैं संजय राउत



सुशांत के मामा बोले- बिहार के लोग सच जानते हैं


बता दें कि संजय राउत के आरोपों पर सुशांत के मामा आर सी सिंह ने एनबीटी से बातचीत में कहा था, ‘संजय राउत ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के इशारे पर गलत बयान दिया है। संजय राउत इस तरह की बात बोलकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी बात बोलकर किसी की छवि खराब करना क्या अच्छी बात है।’ उन्होंने कहा कि बिहार में जो रहते हैं, वो सभी जानते हैं कि सुशांत के पिता ने एक ही विवाह किया था।

‘सामना’ में किया था पिता-बेटे को लेकर दावा

संजय राउत ने सामना में एक लेख के जरिए आरोप लगाया था कि सुशांत का परिवार मतलब पिता पटना में रहते हैं। उनके पिता से उसके संबंध अच्छे नहीं थे। पिता ने दूसरी शादी कर ली थी जिस सुशांत ने स्वीकार नहीं किया था। पिता से उसका भावनात्मक संबंध शेष नहीं बचा था। उसी पिता को बरगलाकर बिहार में एक एफआईआर दर्ज कराई गई व मुंबई में घटे गुनाह की जांच करने के लिए बिहार की पुलिस मुंबई आई।

पढ़ें: संजय राउत बोले, ‘पिता की दूसरी शादी से आहत थे सुशांत, परिवार से नहीं थे अच्छे रिश्ते’

‘…तो आसमान नहीं टूट जाता’

संजय राउत ने कहा था कि मुंबई पुलिस पर आरोप लगाकर बिहार सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की। 24 घंटे के अंदर यह मांग मान भी ली गई। यह राज्य की स्वायत्ता पर सीधा हमला है। सुशांत का मामला कुछ और समय मुंबई पुलिस के हाथ में रहता तो आसमान नहीं टूट जाता लेकिन यह राजनीतिक निवेश और दबाव की राजनीति है। संजय राउत ने कहा कि सुशांत प्रकरण की ‘पटकथा’ पहले ही लिखी गई थी।

सुशांत: शिवसेना का केंद्र और बिहार सरकार पर निशानासुशांत: शिवसेना का केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना

Web Title sushant singh rajput case defamation case to be filed against sanjay raut(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *