[ad_1]
Randeep Guleria on Russia Corona Vaccine: एम्स दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने रूसकी कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा और साइड इफेक्ट जांचने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह भी जांचना होगा कि इस वैक्सीन से इम्युनिटी कितनी बढ़ती है।
Edited By Satyakam Abhishek | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वैक्सीन की खोज का किया दावा
- रूस की इस खोज पर एम्स दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान
- उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सेफ्टी से लेकर साइड इफेक्ट की जांच जरूरी
- बता दें कि अमेरिका, जर्मनी समेत कई देश रूस की वैक्सीन पर जता रहे हैं संदेह
नई दिल्ली
कोरोना वैक्सीन के खोज के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के दावे के बाद पूरी दुनिया में इसपर अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया (AIIMS Delhi Director Randeep Guleria ) ने कहा कि इस वैक्सीन की सेफ्टी से लेकर साइड इफेक्ट की जांच जरूरी है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से लेकर अमेरिका और जर्मनी जैसे देश रूस की वैक्सीन पर संदेह जता रहे हैं। WHO का कहना है कि रूस इस वैक्सीन को लेकर जरूरी डेटा साझा नहीं कर रहा है। बता दें कि दुनिया के कई देश कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine Latest Updates) के निर्माण में जुटे हैं। भारत में भी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल स्टेज में पहुंच चुका है।
पढ़ें, दिल्ली में एक बार फिर सिर उठाने लगा कोरोना
एम्स डायरेक्टर बोले, सेफ्टी की जांच जरूरी
गुलेरिया ने कहा, ‘हमें देखना पड़ेगा कि रूसी वैक्सीन सेफ और इफेक्टिव हो। सेफ का मतलब कि उससे कोई साइड इफेक्ट नहीं हो और इफेक्टिव का मतलब कि वैक्सीन इम्युनिटी को बढ़ाती हो। अगर ये दोनों चीजें आती हैं तो बड़ा कदम होगा। भारत के पास यह क्षमता है कि वह इसका बडे़ पैमाने पर उत्पादन कर पाए। उससे वैक्सीन ट्रायल और प्रभावकारी होगी और यह जल्दी आ जाएगी।’ उन्होंने कहा कि ये दोनों चीजें वैज्ञानिक दुनिया में साफ होनी चाहिए कि वैक्सीन सेफ और सुरक्षित है।
भारत समेत कई देशों में बनेगी रूसी कोरोना वैक्सीन
दुनिया में 2 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीज
बता दें कि दुनिया में कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। इस जानलेवा बीमारी ने अबतक पूरी दुनिया में करीब साढ़े सात लाख लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। भारत में कोरोना मरीजों की तादाद करीब 23 लाख पहुंच चुकी है। दुनिया के कई देश कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जुटे हुए हैं।
कोरोना अपडेट: भारत बनाएगा रूसी वैक्सीन?
रूसी वैक्सीन में 20 देशों ने दिखाई है रूचि
रूस के कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत समेत दुनियाभर के 20 देशों ने रूचि दिखाई है। रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को लेकर बनाए गए वेबसाइट पर दावा किया गया है कि यूएई, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ब्राजील, मैक्सिको और भारत ने रूस की वैक्सीन को खरीदने की बात की है। इस वैक्सीन के 20 करोड़ डोज बनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें से 3 करोड़ केवल रूसी लोगों के लिए होगी।

एम्स दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (फाइल फोटो)
रेकमेंडेड खबरें
[ad_2]
Source link