Ram mandir Bhumi Pujan: अतिथियों को मिलेगा चांदी के सिक्के का प्रसाद, अयोध्यावासियों को ‘रघुपति लड्डू’

[ad_1]

अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को चांदी के सिक्के का प्रसाद दिया जाएगा। सिक्के पर एक ओर राम दरबार की तस्वीर होगी, वहीं दूसरी ट्रस्ट का आधिकारिक चिह्न होगा। इसके अलावा शहर भर में सवा लाख लड्डुओं का प्रसाद बांटा जाएगा।

राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडलराम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल
हाइलाइट्स

  • राम मंदिर भूमि पूजन में अतिथियों को मिलेगा चांदी के सिक्के का प्रसाद
  • सिक्के के एक तरफ राम दरबार की तस्वीर, दूसरी ओर ट्रस्ट का चिह्न
  • 175 अतिथि होंगे शामिल, अयोध्या में बंटेंगे सवा लाख रघुपति लड्डू

अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथियों को चांदी का सिक्का प्रसाद के तौर पर दिया जाएगा। सभी आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाला यह सिक्का बेहद खास प्रसाद होगा। सिक्के के एक तरफ राम दरबार की तस्वीर होगी, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान होंगे। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर ट्रस्ट का आधिकारिक चिह्न बना होगा।

चांदी के सिक्के के अलावा कार्यक्रम के लिए आने वाले अतिथियों को राम दरबार की फोटो के साथ एक डिब्बे में लड्डू भी दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, 5 अगस्त के भव्य कार्यक्रम को ध्यान में रखकर तकरीबन 1.25 लाख लोगों के लिए लड्डू बनवाए गए हैं। इन्हें रघुपति लड्डू कहा जा रहा है। रघुपति लड्डू का वितरण कार्यक्रम के खास अतिथियों के अलावा अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं और अयोध्या के लोगों में किया जाएगा।

साढ़े तीन साल में बनेगा मंदिर

  • साढ़े तीन साल में बनेगा मंदिर

    आर्किटेक्ट प्रॉजेक्ट के अनुसार मंदिर को बनकर तैयार होने में तीन से साढ़े तीन साल का समय लगेगा। मंदिर तीन मंजिला होगा और यह वास्तुशास्त्र के हिसाब से बनाया जाएगा।

  • पांच गुंबद, 161 फीट ऊंचाई

    मंदिर के शिखर की ऊंचाई बढ़ाकर 161 फुट की गई है। इसके साथ ही गुंबदों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच की गई है। मंदिर के जमीन का आकार भी बढ़ा दिया गया है।

  • ऊंचाई में 33 फीट की वृद्धि

    राम मंदिर की ऊंचाई में 33 फीट की वृद्धि की जा रही है। इसी वजह से एक और मंजिल बढ़ाना पड़ा है। मंदिर के पुराने मॉडल के हिसाब से मंदिर की लंबाई 268 फीट 5 इंच थी। इसे बढ़ाकर 280-300 फीट किया जा सकता है।

  • गर्भगृह के ऊपर होगी मंदिर की चोटी

    जहां रामलला का गर्भगृह बनेगा, उसके ऊपर के हिस्से को ही शिखर बनाए जाएगा। मंदिर में पांच गुंबद होंगे। पहले के मंदिर मॉडल में सिर्फ दो ही गुंबद थे लेकिन नए मॉडल में मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के लिए इसे 5 कर दिया गया है।

  • गुंबदों के नीचे श्रद्धालुओं की व्यवस्था

    राम मंदिर के पांचों गुंबदों के नीचे के हिस्से में चार हिस्से होंगे। इसमें सिंहद्वार, नृत्य मंडप, रंगमंडप बनेगें। यहां श्रद्धालुओं के बैठने विचरण करने और विविध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जगह रहेगी।

  • मंदिर के भव्य गुंबद

    राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल में गुंबद की भव्यता देखते बन रही है।

  • दिल्ली की कंपनी चमका रही पत्थर

    मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए इसका जमीनी क्षेत्रफल भी बढ़ाया गया है। मंदिर में पत्थर वही लगेंगे जो राम मंदिर कार्यशाला में तराश कर रखे गए हैं। इन पत्थरों की साफ सफाई कर चमकानें का काम दिल्ली की कंपनी कर रही है।

  • 20-25 फीट नींव की खुदाई

    मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के लिए नींव की खुदाई होगी। यह 20 से 25 फीट गहरी हो सकती है। प्लैटफॉर्म कितना ऊंचा होगा इस पर निर्णय राम मंदिर ट्रस्ट करेगा। अभी 12 फीट से 14 फीट तक की ऊंचाई की बात चल रही है।

  • मंदिर में 300 से ज्यादा स्तंभ

    राम मंदिर के नए मॉडल के मुताबिक, पूरे मंदिर में कुल 318 स्तंभ होंगे। मंदिर के प्रत्येक तल पर 106 स्तंभ बनाए जाएंगे।

  • कितनी लागत?

    मंदिर के शिल्पकार चंद्रकांत सोमपुरा की माने तो मंदिर बनने में कम से कम 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि यह खर्च बढ़ सकता है। निर्माण की अवधि की सीमा तय की जाएगी तो ज्यादा संसाधन चाहिए होंगे। इससे बजट भी बढ़ेगा।

  • शिल्प शास्त्र की गणनाओं से बनेगा मंदिर

    राम मंदिर का डिजाइन नागर स्टाइल का है। इसे शिल्प शास्त्र को दिमाग में रखकर बनाया गया है। बताया गया कि प्रत्येक गणना बहुत विशेष है। उदाहरण के तौर पर, कोई भी आयाम गर्भगृह से बड़ा नहीं हो सकता है। इसके अलावा गर्भगृह का मुख किस तरह होना चाहिए? जैसी बातों का भी खास ध्यान रखा गया है।

  • साढ़े तीन साल में बन जाएगा मंदिर

    5 अगस्त को नींव की पहली ईंट रखे जाने के बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि साढ़े तीन साल के अंदर मंदिर का काम पूरा होगा। अब लोगों को इंतजार है कि यह समय जल्द से जल्द पूरा हो और एक बार फिर से जन्मभूमि मंदिर में निर्बाध रूप से भगवान राम का दर्शन शुरू हो सके।

175 लोगों को न्योता

बता दें कि भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंनदीबेन समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम के लिए केवल 175 लोगों को न्योता भेजा गया है। इनमें देश के अलग-अलग हिस्सों के 135 संतों को निमंत्रण भेजा गया है। सभी अतिथियों को 4 अगस्त की शाम ही अयोध्या पहुंचने का निर्देश था क्योंकि सुरक्षा कारणों से मंगलवार शाम से ही जिले की सीमा को सील कर दिया गया है।

NBT

प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल

बताया कि जिन अतिथियों को निमंत्रण मिला है, उनके कार्ड पर एक कोड लिखा है, जो सुरक्षा के मद्देनजर डिजाइन किया गया है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।

Web Title ram mandir bhumi pujan prasad of silver coin to every guest(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *