Raksha Bandhan greetings : माता अमृतानंदमयी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी रक्षा बंधन की शुभकामना

[ad_1]

Mata Amritanandamayi greetings to PM Modi : प्रसिद्ध आधात्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा बंधन की शुभकामना दी। इस पर प्रधानमंत्री ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन जैसी नारी शक्ति के कारण ही उन्हें भारत जैसे महान राष्ट्र की सेवा की ताकत मिलती है।

Edited By Naveen Kumar Pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

माता अमृतानंदमयी का आशीर्वाद लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)माता अमृतानंदमयी का आशीर्वाद लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली

पवित्र रक्षा बंधन के त्योहार पर हर बहन अपने भाई की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना करती है। इस दिन बड़ी बहनें भाइयों को आशीष दिया करती हैं तो छोटी बहनें भाई की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं। इसी सिलसिले में प्रसिद्ध आध्यात्मिक व्यक्तित्व माता अमृतानंदमयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शुभकामना संदेश भेजा है जिसके लिए प्रधानमंत्री ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने नारी शक्ति को अपना प्रेरणा पुंज बताया है।

प्रधानमंत्री ने माता अमृतानंदमयी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय, अमृतानंदमयी जी! मैं रक्षा बंधन की आपकी विशेष शुभकामनाओं से बहुत अभिभूत हूं। हमारे महान राष्ट्र के लिए काम करना मेरे लिए प्रतिष्ठा और सम्मान की बात है।’ पीएम ने कहा, ‘आपके और भारत की नारी शक्ति के आशीर्वाद मुझे बड़ी ताकत देते हैं। वे भारत के विकास और प्रगति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।’

देखें, राहुल-प्रियंका ने शेयर की राखी वाली फोटो

माता अमृतानंदमयी ने ट्विटर पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए रक्षा बंधन का शुभकामना संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘ईश्वर का वरद हस्त प्रधानमंत्री के सिर पर रहे ताकि वो इसी प्रकार सबकी रक्षा करने में सक्षम रहें।’

Web Title pm modi says thank you to mata amritanandamayi for her raksha bandhan greetings(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *