Rahat Indori Death: ‘मुझसे बुज़दिल की हिमायत नहीं होने वाली…’, राहत इंदौरी ने यूं किया था CAA का विरोध

[ad_1]

राहत इंदौरी (70) का मंगलवार शाम निधन हो गया। एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ‘राहत इंदौरी के देहांत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं।’ उन्होंने 25-26 जनवरी की वह क्लिप भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने शेर के जरिए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।

Edited By Shivam Bhatt | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

Rahat Indori Death News: मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना से थे संक्रमितRahat Indori Death News: मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
हाइलाइट्स

  • मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार शाम हुआ निधन
  • सुबह ही अस्पताल में हुए थे भर्ती, हार्ट अटैक से गई जान
  • सुबह ट्वीट कर दी थी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी
  • जनवरी में सीएए के विरोध में हैदराबाद गए थे, ओवैसी ने दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद

‘साथ चलना है तो तलवार उठा मेरी तरह, मुझसे बुज़दिल की हिमायत नहीं होने वाली…’ यही शब्द थे शायर राहत इंदौरी के, जब वह जनवरी महीने में हैदराबाद में सीएए-एनआरसी के खिलाफ आयोजित मुशायरे में शिरकत करने पहुंचे थे। राहत इंदौरी ने खुले तौर पर केंद्र सरकार के विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम की मुखालफत की थी।

राहत इंदौरी (70) का मंगलवार शाम निधन हो गया। एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ‘राहत इंदौरी के देहांत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। यह एक निजी नुकसान है। अल्लाह उन्हें मगफिरत फरमाएं और उनकी कब्र को रौशन करें।’ उन्होंने 25-26 जनवरी की वह क्लिप भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने शेर के जरिए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। देखें वीडियो-





‘मैं अब ठीक नहीं हो पाऊंगा’, डॉक्टरों से बार-बार यही कह रहे थे राहत

मंगलवार शाम हुआ राहत इंदौरी का निधन


बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार शाम निधन हो गया। रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद वह इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। उसके बाद उनका कोविड टेस्ट हुआ था। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अरबिंदो अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अरबिंदो में भर्ती होने के बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई।

NBT
Web Title asaduddin owaisi shares video of rahat indori where he was opposing caa nrc in hyderabad(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *