Pranab Mukherjee Health News : ‘प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर’

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह अभी तक वेंटिलेटर पर हैं
  • 84 साल के मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली कैंट के अस्पताल में कराया गया था भर्ती
  • पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना टेस्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी

नई दिल्ली
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं आया है और उनके हार्ट की कंडीशन स्थिर है। वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। यह जानकारी शुक्रवार को अस्पताल की ओर से दी गई है। बता दें कि मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उनके ब्रेन की सर्जरी हुई थी।

पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना टेस्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी। इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था, जिसका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे है। बता दें कि मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे।

शुक्रवार को अस्पताल की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि ‘श्री प्रणब मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन वैसी ही बनी हुई है। उनके फेफड़ों में फैले संक्रमण का इलाज किया जा रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है और उनके हार्ट के काम करने की स्थिति स्थिर है।’

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *