PM Modi in Ayodhya: राम के लिए चांदी का कुंभ कलश ले गए पीएम नरेंद्र मोदी, योगी-भागवत ने नींव में छोड़ा सोने का सिक्का

[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में भूमि पूजन (bhumi pujan in ayodhya by pm modi) करके राम मंदिर की नींव रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने चांदी का कुंभ कलश भेंट किया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत ने सोने का सिक्का नींव में छोड़ा।

Edited By Vishnu Rawal | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

रामलला को PM मोदी ने किया साष्टांग दंडवत प्रणामरामलला को PM मोदी ने किया साष्टांग दंडवत प्रणाम
हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी
  • इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने चांदी का कुंभ कलश भेंट किया
  • सीएम योगी, मोहन भागवत, आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण सिक्का नींव में छोड़ा

नई दिल्ली

भव्य राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत आज हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मंदिर की नींव रखी। इस खास और एतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री भगवान राम के लिए अपनी तरफ से एक खास भेंट लेकर भी पहुंचे थे। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर आनंदी बेन पटेल और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपनी तरफ से मंदिर को कुछ भेंट दी। इसके बारे में भूमि पूजन करवानेवाले आचार्य दुर्गा गौतम ने बताया।

चांदी के कुंभ कलश को कार में भूले पीएम

राम मंदिर भूमि पूजन करवाने वाले आचार्य दुर्गा गौतम ने एक निजी चैनल से बात करते हुए यह भी बताया कि सीएम योगी, मोहन भागवत, आनंदी बेन पटेल ने एक-एक स्वर्ण सिक्का भूमि पूजन के वक्त वहां छोड़ा था। आचार्य दुर्गा गौतम ने बताया कि पीएम मोदी ने नींव की पूजा के वक्त चांदी का कुंभ कलश दिया था। इससे पहले देखा गया था कि भूमि पूजन की जगह पर प्रवेश करने के बाद पीएम मोदी वापस गेट पर गए थे। फिर किसी को भेजकर कार से कुंभ कलश मंगाया और तब पूजा के लिए बैठे।

हर-हर महादेव की गूंज के बीच पीएम मोदी ने रखी शिला, शुरू हुआ राम मंदिर निर्माणहर-हर महादेव की गूंज के बीच पीएम मोदी ने रखी शिला, शुरू हुआ राम मंदिर निर्माण

पीएम मोदी ने बनाए 3 रेकॉर्ड

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 साल बाद अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने एक साथ तीन रेकॉर्ड बना दिए। वह श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बने। यह देश में पहला मौका था जब प्रधानमंत्री ने अयोध्या की हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इसी के साथ देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

पढ़ें-राम मंदिर के 2 चेहरों को भागवत ने यूं किया याद

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागत ने कहा कि यह आनंद का क्षण है क्योंकि जो संकल्प लिया गया था, वह आज पूरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘एक संकल्प लिया था और मुझे स्मरण है तब कि हमारे सरसंघचालक बाला साहब देवरस जी ने हमको कदम आगे बढ़ाने से पहले यह बात याद दिलाई थी कि बीस-तीस साल लगकर काम करना पड़ेगा और 30वें साल के प्रारंभ में हमको संकल्प पूर्ति का आनंद मिल रहा है।’

Video-Modi Ramlala Video: भूमि पूजन में रामलला को PM मोदी का साष्टांग दंडवत, देखें ऐतिहासिक लम्हा

  • Video-Modi Ramlala Video: भूमि पूजन में रामलला को PM मोदी का साष्टांग दंडवत, देखें ऐतिहासिक लम्हा
  • भगवान राम को पीएम मोदी का साष्टांग

    पीएम नरेंद्र मोदी जैसे ही रामलला विराजमान के पास पहुंचने उन्होंने साष्टांग किया। पीएम ने 29 साल पहले कहा था कि जब राम मंदिर बनेगी तभी वह अयोध्या आएंगे।

  • भगवान राम की पूजा करते पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने भगवान राम की पूजा भी की। उन्होंने भगवान को फूल चढ़ाया।

  • हनुमानगढ़ी में भगवान के सामने झुके

    पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन करने के पहले अयोध्या के चीफ भगवान हनुमान के दर्शन किए। पीएम ने भगवान हनुमान के सामने झुककर उन्हें प्रणाम किया।

  • पीएम ने हनुमान की आरती की

    पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान हनुमान जी की आरती भी की और प्रदक्षिणा भी किया। पीएम ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पूरा पालन किया।

  • हनुमानगढ़ी में लोगों से मिलते पीएम मोदी

    भगवान हनुमान की पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की। पीएम को पुजारियों ने एक मुकुट भी पहनाया।

  • भूमि पूजन करते पीएम नरेंद्र मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। पारंपरिक पारिधान में पीएम ने शिलान्यास के कार्यक्रम में भाग लिया।

  • संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ पीएम मोदी

    भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी मौजूद थे। इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

  • पीएम मोदी ने लगाया पारिजात का पौधा

    भूमि पूजन के पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया।

  • शिलान्यास के लिए अयोध्या में की गई बड़ी तैयारी

    राम मंदिर भूमि पूजन के शिलान्यास के लिए अयोध्या में बड़ी तैयारी की गई थी। चांदी की ईंट के साथ शिलान्यास।

  • पीएम मोदी ने राम मंदिर के नींव की ईंट रखी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ घड़ी में राम मंदिर के नींव की ईंट रखी। इस दौरान उन्होंने नींव को प्रणाम किया।

  • राम मंदिर की शुभ घड़ी में नींव

    राम मंदिर के लिए आज बेहद शुभ घड़ी में नींव रखी गई। नींव में चांदी की ईंटों को रखा गया था.

  • रामलला को प्रधानमंत्री मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम, देखें वीडियो

उनसे पहले योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को रामराज्य की अवधारणा से जोड़ते हुए कहा कि मंदिर के लिये संघर्ष की इस परिणति ने लोकतांत्रिक पद्धति और संविधान सम्मत तरीके से समस्याओं के समाधान की भारत की ताकत का एहसास कराया है। योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह केवल मंदिर निर्माण के कार्यक्रम का शुभारंभ ही नहीं, बल्कि उसे भारत को दुनिया के सामने पेश करने का अवसर भी है जिसे आज से 6 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रामराज्य की अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए आगे बढ़ाया था

NBT
Web Title ayodhya ram mandir news what pm narendra modi yogi aditya nath gave for bhumi pujan(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *