NIA ने भीमा-कोरेगांव मामले में सामाजिक कार्यकर्ता स्टेन स्वामी से की पूछताछ

[ad_1]

NBT

नई दिल्ली

NIA ने भीमा-कोरेगांव मामले में सामाजिक कार्यकर्ता स्टेन स्वामी से बृहस्पतिवार को यहां स्थित उनके आवास में पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए की टीम रांची के नामकुन क्षेत्र स्थित उनके आवास पर पहुंची और उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की।

स्वामी से इस मामले में पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। इससे पहले 2018 में महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम उनके आवास पर छापा डाल चुकी है और भीमा-कोरेगांव मामले की जांच के संबंध में टीम ने उनका कम्प्यूटर जब्त कर लिया था।

उन्होंने बताया कि मामला 31 दिसंबर 2017 को एल्गार परिषद के एक कार्यक्रम से संबंधित है जिसे पुणे में शनिवारवाड़ा में कबीर कला मंच ने आयोजित किया था और इसमें कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिए गए थे। इससे विभिन्न जाति समूहों के बीच तनाव के बाद हिंसा हुई थी और जानमाल का नुकसान हुआ था। साथ ही महाराष्ट्र में राज्यव्यापी प्रदर्शन हुए थे।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *