new education policy: पीएम नरेंद्र मोदी कल बताएंगे नई शिक्षा नीति के फायदे

[ad_1]

Edited By Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

नई दिल्ली

देश में नई शिक्षा नीति की घोषणा हो चुकी है। 34 साल बाद आई नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। पीएम का ये संबोधन शिक्षा नीति से जुड़े एक कार्यक्रम में होगा, जो कि उद्घाटन भाषण होगा। कॉन्क्लेव में पीएम मोदी नई शिक्षा नीति, भविष्य की शिक्षा, रिसर्च जैसे मसलों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, अन्य मंत्री और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नई शिक्षा नीति लॉन्च की गई है, इसके तहत मानव संसाधन मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। साथ ही अब ऐसे विषयों पर जोर दिया गया है, जिससे बच्चों में कौशल की क्षमता पहले से ज्यादा बढ़े। हालांकि, 5वीं क्लास तक के बच्चों को स्थानीय भाषा में पढ़ाए जाने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन सरकार की ओर से कहा गया कि किसी पर भी कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी।

अयोध्या में पूजा के दौरान पीएम मोदी ने आरती में कितने के नोट दिए?

इसके अलावा सरकार के द्वारा नए कोर्स, 10+2 में बदलाव, एमफिल को हटाना और किसी भी स्ट्रीम का होकर कोई विषय चुनने जैसे बड़े बदलाव किए गए हैं। सरकार का दावा है कि उनकी कोशिश बच्चों से पढ़ाई का बोझ हटाकर उनमें स्किल डेवलेप करना है।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *