Mau News: उफनाई सरयू में फिर पलटी नाव, सभी सवार डूबने से बचे

[ad_1]

Edited By Nilesh Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हादसे में बाल-बाल बचे नाव सवार लोगहादसे में बाल-बाल बचे नाव सवार लोग

मऊ

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के मनमनकेपुरा गांव के पास गुरुवार को उफनाई सरयू नदी के बाढ़ में एक नाव पलट गई, जिसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले नाव हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग डूबने से बच गए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि बिन्दटोलिया गांव से नाव में सवार होकर बंधे पर स्थित बाढ़ चौकी जा रहे थे। इसी बीच हवा के दबाव के कारण मनमनकेपुरा गांव के पास नाव अचानक ही पलट गए। नाव में सवार 10 लोगों को स्थानीय लोगों के मदद से बचाया गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

दो दिन में हुआ दूसरा हादसा

नाव में 10 लोग अपने सामान के साथ सवार थे। नाव में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण हवा का दबाव पड़ने से नाम पलट गई। फिलहाल किसी का भी इस हादसे में जान नहीं गई है लेकिन बीते 5 अगस्त की शाम को इसी घाघरा नदी के बाढ़ में नाव पलट गई। जिसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी।

लगातार नाव पलटने से घाघरा नदी के तराई क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान रंजना सिंह ने मांग उठाते हुए बताया कि नाव में बचाव के सामान की व्यवस्था और स्टीमर नाव की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाया जाए। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान और गोताखोर की तैनात की जाए।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *