[ad_1]

मौका मुआयना के बाद दोहरे हत्याकांड की प्रेस ब्रिफिंग.
निगोही के राती गांव में रहनेवाले राम सनेही साहू (70) और उनकी पत्नी राम जानकी (65) उदयपुर के इस गांव में पिछले 10 साल से रह रहे थे. हत्यारों ने इन दोनों की हत्या पत्थरों से कुचलकर की है.
ऐसे पता चला वारदात का
राम सनेही और राम जानकी के दो बेटे हैं. एक बेटा राती गांव में जबकि दूसरा नई दिल्ली में सपरिवार रहता है. गुरुवार सुबह राती गांव में रहने वाले बेटे ने पिता राम सनेही को कई बार फोन किया. फोन नहीं उठा तो वह उदयपुर पिता के घर पहुंचा. घर का दरवाजा भिड़ाया हुआ था. उसने हल्का सा धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया. अंदर जाने पर उसने खून से लथपथ माता-पिता के शव देखे. तब उसने निगोही पुलिस को सूचना दी.
दुष्कर्म के बाद हत्या!
सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर निगोही पुलिस के साथ लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत और लखनऊ रेंज के आईजी लक्ष्मी सिंह भी पहुंचे. बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी. खून सने शवों के पास पत्थर भी पड़ा था. पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में ये मामला लूट के बाद हत्या का नहीं लग रहा है. बुज़ुर्ग महिला का शव अर्धनग्न हालत में था जिसके चलते दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. हैरान करने वाली बात है कि वारदात की जगह से मात्र 50 मीटर की दूरी पर निगोही थाना है.
तीसरी लाश भी मिली
वहीं इस घर से 50 मीटर की दूरी पर बंद पड़े एक बाइक शोरूम के चौकीदार शत्रुघ्न का शव भी मिला, पुलिस के मुताबिक ये शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा था, जिसमें कीड़े पड़ गए थे.
धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर चौकीदार की हत्या का शक जताया जा रहा है.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
[ad_2]
Source link