Liquor shops in Delhi : दिल्ली में अब एक घंटा अधिक खुलेंगी शराब की दुकानें

[ad_1]

Delhi wine shops timing : शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में अब शराब की दुकानें एक घंटा ज्यादा देर तक खुली रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी के आबकारी विभाग ने नया आदेश जारी कर शराब दुकानों के खुले रहने की अवधि एक घंटा बढ़ा दी।

Edited By Naveen Kumar Pandey | नवभारत टाइम्स | Updated:

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।
हाइलाइट्स

  • दिल्ली में अब शराब दुकानें पहले के मुकाबले एक घंटे देरी से बंद होंगी
  • आबकारी विभाग के नए आदेश के मुताबिक शराब दुकानों के खुलने के वक्त में बदलाव नहीं किया गया है
  • केजरीवाल सरकार ने कहा कि ज्यादा देर तक शराब की बिक्री से उसकी आमदनी बढ़ेगी

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें अब एक घंटा अधिक खोलने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि इस कदम से सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेंगी। पहले दुकानें रात नौ बजे बंद हो जाती थीं।

आदेश में कहा, ‘दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकरी समति के अध्यक्ष की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई 2020 से एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 और एल-10 शराब की दुकानों को अब सुबह 10 से रात नौ की बजाय सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। यह स्थिति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जारी रहेगी।’

दिल्ली में 863 शराब दुकानें हैं, जिनमें से 475 का संचालन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (DSIIDC), दिल्ली टूरिज्म ऐंड ट्रांसपोर्टेशन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTTDC), दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन (DSCSC) और दिल्ली कन्ज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर (DCCWS) करते हैं। वहीं करीब 389 दुकानें निजी हैं।

कोरोना: गुड न्यूज दे दिल्ली सरकार की LG से गुहार

ध्यान रहे कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में होटलों, जिमों, योग केंद्रों आदि को खोलने को काफी उत्सुक है। उसने इन सारे संस्थानों को खोलने का आदेश भी जारी कर दिया था लेकिन उप राज्यपाल अनिल बैजल ने उसके आदेश पर रोक लगा दी थी। दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने एक हफ्ते बाद गुरुवार को उप राज्यपाल से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहा हैं, फिर भी वहां इन गतिविधियों की मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उन राज्यों के मुकाबले कोरोना की बेहतर स्थिति है, बावजूद इसके यहां रोक जारी रखना समझ से परे है।

एक सप्ताह की वृद्धि दर सिर्फ 0.8%

  • एक सप्ताह की वृद्धि दर सिर्फ 0.8%

    दिल्ली में 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच कोरोना केस में मात्र 0.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, यहां मरीजों का रिकवरी रेट 89.8% है। अच्छी बात है कि यहां 2.9% मरीजों की ही मौत हुई है। साथ ही, यहां कुल कोरोना केस में महज 7.3% मरीज ऐसे हैं जिन्हें अभी इलाज की दरकार है।

  • दिल्ली 13 राज्यों से बेहतर

    दिल्ली में अब ऐक्टिव कोरोना केस के मामले में देश के 12 राज्यों से बेहतर स्थिति में हैं। यहां महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, बिहार, तेलंगाना, गुजरात, असम, राजस्थान, ओडिसा और केरल से कम कोविड- 19 मरीज इलाजरत हैं।

  • 23 जून था सबसे बुरा दिन

    23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे। उससे बाद राष्ट्रीय राजधानी में धीरे-धीरे नए मामले आने कम हुए और आंकड़ा गिरते-गिरते 1,000 के आसपास तक सिमट गया।

  • टेस्ट में भी 'बेस्ट'

    दिल्ली में कोरोना जांच भी लगातार रफ्तार पकड़ रही है। गुरुवार को भी 20,436 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। प्रति 10 लाख आबादी के लिहाज से देखें तो दिल्ली में 56,541.7 नमूनों का इलाज हो चुका है।

  • सरकार की LG से गुहार

    दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से फिर आग्रह किया है कि वो देश की राजधानी में होटल, जिम, योग सेंटर्स, साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दें। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में कोरोना पर खुशखबरी के आंकड़े बताकर एलजी से अपना फैसला बदलने को कहा है। एलजी ने पिछले हफ्ते होटल, जिम आदि खोलने के दिल्ली सरकार के आदेश को रद्द कर दिया था।

Web Title wine shops opening time increased by one hour in delhi(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *