[ad_1]
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को ढेर किया गया है। इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सेना यहां पर बड़ा ऑपरेशन चला रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मौके पर तैनात जवान
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 1 आतंकी को सेना ने मुठभेड़ में किया ढेर
- शोपियां जिले के मोलू चित्रगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना आई थी सामने
- खुफिया इनपुट्स के आधार पर सेना ने सीआरपीएफ और एसओजी के साथ चलाया था सर्च ऑपरेशन
- सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सेना के जवानों पर आतंकियों ने की थी गोलीबारी
बारामूला जिले में लश्कर के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के बाद अब सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भी एक आतंकी को मार गिराया है। दक्षिण कश्मीर के जिले शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस ऑपरेशन में अब तक एक दहशतगर्द ढेर हुआ है। मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक ग्रेनेड लॉन्चर, 4 चाइनीज ग्रेनेट और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को शोपियां के मोलू चित्रगाम इलाके में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना मिली थी। जवानों को इस बात के इनपुट्स भी मिले थे कि ये दहशतगर्द यहां पर किसी हमले की साजिश रचने के लिए आए हैं। इस सूचना के बाद हरकत में आए जवानों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ यहां पर तलाशी अभियान शुरू किया।
Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist killed in an encounter between security forces and terrorists in Shop… https://t.co/GV9jeO1XdT
— ANI (@ANI) 1597836861000
मकानों की सख्त घेराबंदी के बीच ऑपरेशन
खुफिया इनपुट्स के आधार पर सेना ने कुछ मकानों की घेराबंदी की। इसी दौरान अनाउंसर के जरिए छिपे आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया। हालांकि यहां छिपे दहशतगर्दों ने जवानों पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। सूत्रों का कहना है कि इलाके में अब भी सेना का ऑपरेशन जारी है। वहीं मारे गए आतंकी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)
**** Multiplex Ad ***
[ad_2]
Source link