[ad_1]

गोविंद चौहान, जम्मू
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा के नाम पर ट्विटर पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इसकी शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल कश्मीर ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गवर्नर ने इसी सप्ताह ऑफिस जॉइन किया है। उसके बाद ही यह मामला सामने आया है, इसलिए इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
जानकारी के अनुसार साइबर सेल को दी गई शिकायत में बताया गया कि एलजी के नाम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है। जिसके बाद इसकी जांच शुरु कर दी गई। यह अकाउंट कुछ समय पहले ही बनाया गया है। अब सेल पता करेगा कि किसने इसे बनाया है? इस पर अभी तक क्या-क्या किया गया है? उसके बाद आरोपी को पकड़ा जाएगा।
इस मामले के बाहर आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि नेताओं के नाम पर पहले भी फर्जी अकाउंट बनते रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि एलजी के नाम पर फेक अकाउंट बनाया गया है।
[ad_2]
Source link