IS के आतंकी की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद उतरौला कोतवाली के SHO समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

[ad_1]

IS के आतंकी की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद उतरौला कोतवाली के SHO समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 21 अगस्त 2020 को कोतवाली उतरौला के बढ़या भैसाही गांव के आईएस के आतंकी अबू यूसुफ को दिल्ली में गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 21 अगस्त 2020 को कोतवाली उतरौला के बढ़या भैसाही गांव के रहने वाले आईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम को दिल्ली में विस्फोटक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था.

बलरामपुर. दिल्ली में इस्लामिक स्टेट (IS) के संदिग्ध आतंकी (Terrorist) अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम की गिरफ्तारी के 7 दिन बाद लापरवाही की गाज स्थानीय पुलिस (local police) और अभिसूचना इकाई पर गिरी है. एसपी देवरंजन वर्मा ने उतरौला कोतवाली के तत्कालीन एसएचओ अनिल यादव समेत पांच पुलिसकर्मियों (policemen) को निलंबित (suspend) कर दिया है और इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है.

स्थानीय पुलिस की बड़ी चूक

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम ने 21 अगस्त 2020 को कोतवाली उतरौला के बढ़या भैसाही गांव के रहने वाले आईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम को दिल्ली में विस्फोटक पदार्थों के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया था. 22 अगस्त को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और यूपी एटीएस ने अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम के बढ़या भैसाही स्थित गांव के घर में छापा मारा था, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, फिदायीन जैकेट और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं व घातक सामग्री बरामद हुई थीं. मुस्तकीम उर्फ अबू युसूफ द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उसने माह अप्रैल, 2020 में ग्राम बढ़या भैसाही थाना उतरौला के पास एक विस्फोट कर बम का परीक्षण भी किया था. विस्फोटक पदार्थों का जखीरा और आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने के बाद से स्थानीय पुलिस और अभिसूचना इकाई के लिए यह बड़ी चूक माना जा रहा था. गांव के बाहर कब्रिस्तान में बम विस्फोट करने की घटना ने भी स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए थे.

इनके खिलाफ चल रही जांचएसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अभिसूचना इकाई द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना के संबंध में क्षेत्र के पुलिसकर्मियों द्वारा कोई भी अभिसूचना संकलित नहीं की गई. इस घटना की अभिसूचना संकलन में बरती गई गंभीर लापरवाही में उतरौला में तैनात तत्कालीन SHO निरीक्षक अनिल यादव , हल्का प्रभारी उ. नि. शशिभूषण पाण्डेय , बीट आरक्षी का. रमेश कुमार, बीट आरक्षी का. पंकज कुमार व LIU के बीट प्रभारी का. अनिल यादव को उच्च स्तरीय जांच की अंतरिम जांच आख्या में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्समय तैनात इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अग्रिम जांच और कार्यवाही प्रचलित की गई है.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *