[ad_1]
Edited By Satyakam Abhishek | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

- आज विश्व युवा दिवस है, UN ने 1999 में की थी इसकी शुरुआत
- युवा आबादी के मामले में भारत दुनिया का नंबर वन देश है
- चीन दूसरे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर आता है
- इस दिन पर युवाओं के लिए काफी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
नई दिल्ली
आज वर्ल्ड यूथ डे है। संयुक्त राष्ट्र ने 1999 में युवाओं में सांस्कृतिक और कानूनी मुद्दों पर जागरूकता जगाने के लिए 12 अगस्त को यह दिन मनाने की घोषणा की थी। 12 अगस्त 2000 को पहली बार इसे मनाया गया था तब से लेकर अबतक हर साल इसे आज के दिन मनाया जाता है। इस साल के इंटरनेशनल यूथ डे की थीम ‘यूथ एंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन’ है। अगर युवा आबादी की बात करें तो भारत इस मामले में नंबर वन है। चीन दूसरे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है।
इस दिन को युवाओं की महत्ता को दर्शाने और भविष्य की पीढ़ी के लिए दुनिया को बताने के तौर पर भी मनाया जाता है। इस दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कन्सर्ट, वर्कशॉप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीटिंग आयोजित कर युवाओं की आवाज को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की जाती है। इस बार कोरोना महामारी के कारण इस अवसर पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा है। हालांकि पॉडकास्ट के जरिए कार्यक्रम हो रहे हैं।
भारत की कुल आबादी में 18 प्रतिशत युवा हैं। जनसंख्या के लिहाज से देश में करीब 25 करोड़ युवा आबादी है। चीन की आबादी भारत से 6 करोड़ ज्यादा है लेकिन भारत में युवा चीन से लगभग 8 करोड़ ज्यादा हैं। अगर दुनिया की बात करें तो दुनिया की कुल आबादी का 16 प्रतिशत हिस्सा युवाओं का है।
[ad_2]
Source link