Indus Water Commission: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा वर्चुअल मीटिंग का प्रस्ताव

[ad_1]

Edited By Vineet Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

नई दिल्ली

भारत ने पाकिस्तान से सिंधु वाटर कमीशन मामले पर बातचीत करने के लिए कहा है। इस पर पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर पर मीटिंग रखने के लिए कहा। कोरोना वायरस का प्रकोप देखते हुए भारत ने साफ कर दिया है कि मीटिंग वर्चुअल तरीके से ही होनी चाहिए। क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश कोरोना वायरस से भयंकर प्रभावित हैं।

इससे पहले विश्व बैंक (World Bank) ने पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका देते हुए भारत (India) के साथ सालों से चल रहे उसके जल विवाद में मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है। वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दो टूक लहजे में कहा है कि दोनों देशों को किसी तटस्थ विशेषज्ञ या न्यायालय मध्यस्थता की नियुक्ति पर विचार करना चाहिए। इस विवाद में हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

इस्लामाबाद में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने पर विश्व बैंक के पाकिस्तान मामलों के पूर्व निदेशक पेटचमुथु इलंगोवन ने कहा कि इस विवाद को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है। बता दें कि पाकिस्तान ने विश्व बैंक से भारत के दो जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (COA) की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया था।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *