[ad_1]
India China Faceoff भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के बीच आज मेजर जनरल स्तर की बैठक हुई। बैठक में भारत ने अपना पक्ष रखा। बातचीत लगभग 7:30 बजे तक चली।
Edited By Vineet Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली
भारत चीन के बीच गतिरोध (India-China Faceoff) शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस गतिरोध को शांत करने के लिए लगातार कूटनीतिक और सैन्य स्तर (China India Talks) की बैठक चल रही हैं। आज भी दोनों के बीच मेजर जनरल लेवल की बातचीत हुई। बातचीत के मेन प्वाइंट लद्दाख इलाके में चीनी सेना द्वारा लगातार उकसावे वाली हरकतें सहित तमाम बिंदु शामिल थे।
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के बीच आज मेजर जनरल स्तर की बैठक हुई। बैठक में भारत ने अपना पक्ष रखा। बातचीत लगभग 7:30 बजे तक चली। दोनों पक्षों ने लद्दाख क्षेत्र में चीन के द्वारा लगातार उकसावे वाली हरकतें और डिपांग मैदान क्षेत्र पर टकराव सहित तमाम बिंदु शामिल थे।
Web Title major general-level talks held today between india and china concluded around 7:30 pm(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
india News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
[ad_2]
Source link