[ad_1]

गंगा के तट पर लड़ाकू विमान ‘राफेल’ का शक्ति प्रदर्शन
राफेल लड़ाकू विमान के ऊपर एक तिरंगा भी लहराया गया है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है.
स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ संगम नगरी प्रयागराज में बड़े ही धूमधाम से मनायी जा रही है. इस मौके पर पुलिस लाइंस में भी ध्वजारोहण किया गया. यहां पर जिले के एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने सुबह नौ बजे झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को उन्हें मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. एसएसपी ने उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक श्रवण कुमार पाण्डेय को जहां राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया.
Prayagraj: A group of youths created a sand art on the banks of Ganga river on the eve of #IndependenceDay2020 yesterday. pic.twitter.com/Gs9Vm9xPxg
— ANI UP (@ANINewsUP) August 15, 2020
इस मौके पर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से पुलिस कर्मियों का प्रोत्साहन होता है और उन्हें मेहनत और लगन से काम करने की भी प्रेरणा मिलती है. वहीं पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान भी हुआ. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड की गाइड लाइन का पालन भी किया गया. लेकिन स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर कोरोना के बावजूद पुलिस कर्मियों का जोश और जुनून उसी तरह से बरकरार रहा. एसएसपी ने पुलिस कर्मियों से किसी एक बुराई से भी मुक्त होने की भी अपील की. स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद एसएसपी ने खुद पुलिस कर्मियों को लड्डू बांटकर उनका मुंह भी मीठा कराया.
[ad_2]
Source link