[ad_1]

संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के पिता कफील अहमद
ISIS Suspected Terrorist Abu Yusuf: पिता ने कहा कि बेटे के कमरे से कुछ मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन क्या मिला है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि रात में जब पुलिस फोर्स घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 23, 2020, 10:59 AM IST
घर से क्या मिला जानकारी नहीं
न्यूज18 से बातचीत में मानव बम जैकेट और विस्फोटक मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटे के कमरे से कुछ मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन क्या मिला है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि रात में जब पुलिस फोर्स घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि बेटे की पत्नी और बच्चों से भी पूछताछ हुई. लेकिन क्या पूछताछ हुई इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता.
दुबई और क़तर जा चुका हैइस सवाल के जवाब में कि क्या उन्हें इस बात की खबर नहीं लगी कि घर में विस्फोटक रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि बीटा और उसका परिवार अलग कमरे में रहते थे. उनके बीच क्या बात होती थी क्या नहीं मुझे नहीं पता. वह गांव घर में किसी से कोई मतलब नहीं रखता था. कफील अहमद ने बताया कि वह दुबई और कतर जा चुका है. इसके अलावा वह काम के सिलसिले में उत्तराखंड और रायपीर भी गया था.
शुक्रवार को निकला था घर से
पिता कफील अहमद के मुताबिक वह शुक्रवार को घर से निकला था. इसके बाद अचानक से उकसा फ़ोन आउट ऑफ़ नेटवर्क हो गया. लखनऊ रिश्तेदारी में भी उसके बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वहां भी नहीं मिला. अब वह दिल्ली कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस के घर आने पर पूरी बात पता चली. बेटे की इस करतूत से बाप-दादाओं की कमाई इज्जत खाक में मिल गई.
[ad_2]
Source link