Delhi rains: दिल्‍ली में दो दिन के लिए यलो अलर्ट, जानिए फिर कब होगी तेज बारिश

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • दिल्‍ली में मौसम पर IMD का अपडेट, मंगलवार तक के लिए यलो अलर्ट
  • बुधवार की खातिर IMD ने जारी कर रखा है ऑरेंज अलर्ट, तभी भारी बारिश
  • 26 अगस्‍त से 28 अगस्‍त के बीच दिल्‍ली-एनसीआर में तेज हवाओं संग बरसेंगे बादल
  • रविवार को बेहद कम हुइ बारिश, हवा की क्‍वालिटी भी संतोषजनक रही

नई दिल्‍ली
राजधानी के आसमान पर छाए काले बादल अब दो दिन बाद जोर से बरसेंगे। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को हल्‍की बारिश के ही आसार हैं। मॉनसून की शिफ्टिंग का असर एनसीआर में बुधवार से देखने को मिलेगा जब यहां भारी बारिश होगी। अगले दो दिन के लिए मौसम विभाग ने ‘यलो’ अलर्ट जारी किया है यानी इस दौरान हल्‍की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। बुधवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट है, उसी दिन से बारिश में तेजी आएगी।

संडे को हुई बहुत कम बारिश
रविवार को दिल्‍ली में बेहद कम बारिश हुई। सफदरजंग बेस स्‍टेशन पर सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक केवल 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पालम, लोधी रोड, रिज, नजफगढ़ में भी ऐसो ही ट्रेंड देखने को मिला। रविवार को दिल्‍ली का अधिकतम पारा 34.2 डिग्री सेल्‍सियस रहा। हवा की तेज रफ्तार और बारिश के चले दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी भी ‘ठीक’ रही है। दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स रविवार को 53 था।

IMD का क्‍या है अपडेट
मौसम विभाग ने दावा किया कि 26 अगस्‍त से 28 अगस्‍त के बीच बारिश तेज होगी। रीजनल वेटर कोरकास्टिंग सेंटर के हेड कुलदीप श्रीवास्‍तव के मुताबिक, “अभी हमारा पूर्वानुमान बना रहा है कि बुधवार को अच्‍छी बारिश होगी लेकिन वह सिलसिला शुक्रवार तक जारी रह सकता है।”

IMD-Delhi-Update

मौसम विभाग का पूर्वानुमान।

पिछले हफ्ते हुई थी जोरदार बारिश
दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले हफ्ते तेज हवाओं के साथ कई बार भारी बारिश हुई थी। असल में, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं राजधानी को नमी भेज रही हैं। हरियाणा और पंजाब में भी अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा, वहीं उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में तीनों राज्यों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है।

MP: नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, अलर्ट पर प्रशासन

बाकी देश में क्‍या है हाल?
गुजरात के कई इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर रहीं। 100 से अधिक बांधों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तर, दक्षिण और पूर्वी-मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कई जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जिससे पश्चिम बंगाल में सोमवार से दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *