CWC Meeting: 7 घंटे तक चली बैठक, सोनिया गांधी ही रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

[ad_1]

नई दिल्ली
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC Meeting) की बैठक आज हुई। भारी गहमागहमी के बीच सोनिया गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बना रहने दिया गया। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नए अध्यक्ष का चुनाव आने वाले छह महीनों के भीतर किया जाएगा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सात घंटे तक चली।

कांग्रेस नेता और CWC सदस्य केएच मनियप्पा ने बताया, मैडम (सोनिया गांधी) अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और जल्द से जल्द अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। यही बैठक में निर्णय लिया गया है।

गुलाम नबी आजाद पर ओवैसी का तंज, 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए…
CWC मीटिंग मे तनाव
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक में शीर्ष नेताओं के बीच काफी तनातनी देखने को मिली। पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद समेत अन्य नेताओं को पत्र लिखने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने नेताओं की चिट्ठी लिखने की टाइमिंग को लेकर आलोचना की और बीजेपी से सांठगांठ के आरोप भी लगाए। इससे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद इतने आहत हुए कि उन्होंने इस्तीफा देने तक की बात कह दी। वहीं कपिल सिब्बल ने पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठने पर खेद जताया। आइए जानते हैं कि कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक में क्या हुआ-

सीडब्ल्यूसी की बैठक है, मीडिया नहीं
सूत्रों के मुताबिक, CWC की मीटिंग में राहुल गांधी ने चिट्ठी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘पार्टी नेतृत्व के बारे में सोनिया गांधी को पत्र उस समय लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। पत्र में जो लिखा गया था उस पर चर्चा करने का सही स्थान सीडब्ल्यूसी की बैठक है, मीडिया नहीं।’

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *