[ad_1]

UP में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5130 नए मामले (file photo)
प्रमुख कार्यालयों, प्रतिष्ठानें, सरकारी अस्पतालों और निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्पडेस्क (Covid Help Desk) की स्थापना की गयी है.
उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में अब तक 2176 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 48998 हो गयी है. इससे पहले प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 87348 नमूनों की जांच की गयी. अब तक 27, 97, 687 नमूनों की जांच हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस समय प्रदेश में घर पर पृथक-वास में 14, 206 लोग रह रहे हैं जबकि 1282 लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जहां भुगतान के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा अर्द्धभुगतान व्यवस्था में 178 लोग इलाज करा रहे हैं.
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 5130 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 48998 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 80589 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 2176 लोगों की मौत हुई है : यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/oroIbmrV76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2020
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है. प्रमुख कार्यालयों, प्रतिष्ठानें, सरकारी अस्पतालों और निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है, जहां किसी भी व्यक्ति की प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जा सकती है. अब तक 61, 350 कोविड हेल्पडेस्क बनाए गए हैं और इनके जरिए लक्षण वाले 3, 12, 972 लोगों को चिन्हित किया गया है.उनके नमूने की जांच करायी गयी है. इसके अलावा उन्होंने बताया, ‘कोविड हेल्पडेस्क उत्तर प्रदेश राज्य का अभिनव प्रयोग है.
[ad_2]
Source link