[ad_1]

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का
कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था. (File Photo)
समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन (Sunil Sajan) का आरोप है कि अस्पताल में चेतन चौहान (Chetan Chauhan) के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है. साजन ने साफ कहा- कोरोना से नहीं सरकारी अव्यवस्था से गई चेतन चौहान की जान.
एमएलसी सुनील साजन ने भर सदन में जो बातें बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने कहा, ”गेट से ही पूछते हैं कि चेतन कौन है? मंत्री चेतन चौहान बहुत सरल थे. उन्होंने हाथ खड़ा किया. टीम आई और पूछा- चेतन, आपको कब हुआ कोरोना. फिर उन्होंने अपनी बात बताई. इस बीच एक दूसरा स्टाफ बोला-चेतन, तुम क्या करते हो? सुनील साजन ने बताया इस दौरान मंत्री चेतन चौहान ने कुर्ता पजामा पहन रखा था.
सुनील साजन ने बताया ये किस्सा
अस्पताल स्टाफ के सवाल का जवाब देते हुए चेतन चौहान ने कहा, ‘मैं कैबिनेट मंत्री हूं. इस पर एक स्टाफ ने कहा, कहां के? उन्होंने फिर जबाव दिया, उत्तर प्रदेश सरकार के. बकौल साजन,’मैं इस सोच में पड़ गया कि कैसे ये लोग एक मंत्री से ऐसी बदतमीजी से बात कर सकते है? लेकिन मुझे भरोसा हुआ कि मंत्री ने जब कहा कि वे यूपी के कैबिनेट मंत्री हैं तो शायद वे चेतन जी कहेंगे या सम्मान से बात करेंगे. इतना सब सुनने के बाद भी जब पीजीआई के स्टाफ ने कहा- चेतन, तुम्हारे घर में और कौन संक्रमित है? तब ये सुनकर मुझे गुस्सा भी आया, दुख भी हुआ और सरकार पर भी गुस्सा आया.
लखनऊ: यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के साथ इलाज के दौरान क्या हुआ। स्वर्गीय चेतन चौहान के साथ जो हुआ, MLC सुनील साजन ने उच्च सदन को बताया तो हर कोई स्तब्ध रह गया। सुनील भी उसी वार्ड में भर्ती थे। सुनिए क्या हुआ था pic.twitter.com/AYnHh5o1Mr
— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) August 22, 2020
ये भी पढ़ें: 90KM पैदल चल थाने पहुंचा एक परेशान पति, पुलिस से बोला- खोजो मेरी पत्नी वरना…..
सरकार पर साधा निशाना
सुनील साजन ने कहा- तो क्या उत्तर प्रदेश में सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्मान होगा? अगर किसी मंत्री को कोरोना हो जाए तो उनके साथ कैसे व्यवहार होगा ये आप सोच नहीं सकते. उन्होंने सदन में कहा, हम भगवान से प्रार्थन करेंगे की किसी को कोरोना न हो. बकौल साजन,” जब मैं अपना गुस्सा रोक नहीं पाया मैंने डॉक्टर से कहा- क्या आप जानते है ये कौन हैं? मैंने कहा- ये वो चेतन हैं तो देश के लिए क्रिकेट खेलते थे. फिर डॉक्टर ने कहा- अच्छा ये वो चेतन हैं. इतना कहते हुए पूरा स्टाफ बाहर चला गया. सुनील साजन ने कहा, चेतन चौहान दो दिन तक हमारे बगल में रहे. वो जो घुटन महसूस कर रहे थे और कोई नहीं कर सकता. कोरोना से नहीं बल्कि सरकार की अव्यवस्था से उनकी जान गई है.
[ad_2]
Source link