[ad_1]

भाजपा के यूपी अध्यक्ष भी कोरोना की जद में आए.
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) कोरोना की चपेट में आ गए हैं. COVID-19 के संक्रमण को देखते हुए उन्होंने आम लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी का ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘ मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा ले. डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूं. मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करें.
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 2, 2020
आपको बता दें कि आज सुबह ही योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. मंत्री के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में राजकीय शोक की घोषणा कर दी है. बताया गया कि राजकीय शोक के दौरान राज्य में झंडा झुका रहेगा. राज्य की कैबिनेट मंत्री के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर शोकसभा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने दिवंगत कमला रानी वरुण को श्रद्धांजलि दी.
[ad_2]
Source link