Corona India latest updates : कोरोना पर खुशखबरी, देश में 70% के पास पहुंचा कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट

[ad_1]

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

Corona India latest updates : कोरोना पर खुशखबरी, देश में 70% के पास पहुंचा कोरोना मरीजों का रिकवरी रेटसरकार इसे तेज गति से जांच, मरीजों की तलाश में तत्परता और बड़े पैमाने पर इलाज का नतीजा बता रही है। सरकार का कहना है कि बेहतर ऐंबुलेंस सर्विस, मरीजों की देखभाल की उचित व्यवस्था समेत व्यापक पैमाने पर उठाए गए अन्य कदमों ने देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की है।

देश में 70% तो दिल्ली में 90% रिकवरी रेट

NBT

इसके साथ ही, कोविड मरीजों का रिकवरी रेट भारत में 70 प्रतिशत को छूने जा रहा है। अब तक आए कुल कोरोना केस में से 69.33% मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में तो रिकवरी रेट 90% तक पहुंच गया है। यानी, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड- 19 महामारी की चपेट में आने वाले हर 100 में 90 व्यक्ति ठीक हो चुका है।

घट रही है मृत्यु दर

NBT

केंद्र सरकार, राज्य सरकारों एवं केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों के संयुक्त प्रयासों से देश में कोरोना मरीजों की मौत की दर भी बहुत कम है। आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 2% कोरोना मरीजों की ही मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि यह दर धीरे-धीरे और घटती ही जा रही है। अब तक देश में 44,386 कोविड मरीज मर चुके हैं। रविवार को पहली बार मौतों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया और 1007 मरीजों की मौत हो गई।

10 राज्यों में 80% नए केस

NBT

एक और खुशखबरी यह है कि कोविड-19 के ज्यादातर मामले देश के 10 राज्यों तक ही सीमित हैं। इन्हीं 10 राज्यों में 80% से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं। इसका मतलब है कि देश के बड़े हिस्सा पर अब तक इस भयावह महामारी का प्रभाव छिटपुट ही है।

लगातार घट रहे ऐक्टिव केस

NBT

रिकवरी की रफ्तार बढ़ने के कारण ऐक्टिव केस यानी इलाजरत मरीजों की तादाद में तेजी से कमी आ रही है। अभी इलाजरत मरीजों की तुलना में ठीक हो चुके मरीजों की तादाद 9 लाख ज्यादा है। देश में अब तक आए कुल कोरोना केस में से सिर्फ 28.66% मरीजों का ही इलाज हो रहा है। सरकार के अनुसार, 6 लाख, 34 हजार, 945 कोरोना मरीजों का देशभर में इलाज चल रहा है।

जांच में तेजी

NBT

देश में 9 अगस्त तक 2 करोड़, 45 लाख, 83 हजार, 558 सैंपलों की जांच हो चुकी है। सिर्फ 9 अगस्त को 4 लाख, 77 हजार, 23 सैंपलों की जांच हुई। जांच के लिए लैब्स की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। 9 अगस्त तक देश में 1,406 प्रयोगशालाओं में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। देश में 23 जनवरी को सिर्फ 1 लैब में जांच होती थी।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *