[ad_1]
Edited By Abhishek Shukla | नवभारत टाइम्स | Updated:

लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में कोविड मरीजों को भर्ती न करने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद और अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) रजनीश दुबे से कोविड अस्पतालों में खाली बेड की रिपोर्ट को लेकर तलब किया है। साथ ही दोनों अधिकारियों को राजधानी के सभी लेवल-2 और लेवल-3 अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।
दरअसल सीएम ने गुरुवार को अपने आवास पर टीम-11 की बैठक ली। उन्होंने डीजी हेल्थ और डीजी मेडिकल एजुकेशन से लेवल-2 और 3 अस्पतालों में बढ़े बेड का ब्योरा भी तलब किया। सीएम ने कहा कि हर जिले के कमांड सेंटर में तैनात नोडल अफसर और ऐंबुलेंस सेवा के नामित प्रभारी अधिकारी का ब्योरा भी सीएम कार्यालय को दिया जाए। संक्रमित होने पर मरीज को समय पर कोविड अस्पताल पहुंचाकर लक्षण के आधार पर इलाज सुनिश्चित किया जाए।
‘सीएम हेल्पलाइन की भी मदद लें’
सीएम ने कहा कि जिलों के इंटीग्रेटेड कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर से फोन के जरिए होम आइसोलेशन में गए प्रत्येक व्यक्ति से संवाद बनाया जाए। इस काम में सीएम हेल्पलाइन का भी उपयोग किया जाए। उन्होंने मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर जिले के लेवल-2 और लेवल-3 अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड के साथ चिकित्सा कर्मचारियों और उपकरणों की समुचित व्यवस्था की जाए।
पढ़ें: UP में 1 दिन में कोरोना ने बनाए 2 नए रेकॉर्ड
राजधानी में टूटा रेकॉर्ड
राजधानी में गुरुवार को रेकॉर्ड 664 कोविड मरीज चिह्नित किए गए। इन्हें मिलाकर लखनऊ में मरीजों की संख्या 10,924 हो गई है। वहीं, प्रदेश में रेकॉर्ड 63 मौतें दर्ज होने के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,918 पर पहुंच गया। बता दें कि राज्य में एक दिन में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।
ग्रेटर नोएडा में आग का गोला बनीं करीब 12 दुकानें, करोड़ों का सामान खाक
स्वास्थ्य मंत्री ठीक हुए तो कानून मंत्री संक्रमित
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बलरामपुर अस्पताल में हुई जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, प्रदेश में गुरुवार को 2,864 मरीज ठीक हुए और कोरोना को मात देने वालों की संख्या 63,402 पहुंच गई।
[ad_2]
Source link