CISF के हवाले होगी स्टैचू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय की मंजूरी

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हवाले
  • 25 अगस्त से स्टैचू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा के लिए 272 सीआईएसएफ जवान होंगे तैनात
  • मंत्रालय की ओर से सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन को भेजा गया है पत्र
  • सितंबर महीने से पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है स्टैचू ऑफ यूनिटी

अहमदाबाद/नई दिल्ली
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को सौंपने का फैसला किया है। मंत्रालय के फैसले के अनुसार, पहले चरण में 25 अगस्त से स्टैचू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा के लिए 272 सीआईएसएफ जवानों को तैनात किया जाएगा।

गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग में हुए फैसले के बाद सरकार ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि सक्षम अधिकारियों की ओर से गुजरात के केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा के लिए 272 जवानों को तैनात करने का फैसला किया है। इसके लिए मंत्रालय की ओर से सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन को एक पत्र भी भेजा गया है।

स्टैचू ऑफ यूनिटी को सितंबर से खोलने की योजना
बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान देश के कई महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली की तमाम सरकारी इमारतों की सुरक्षा का जिम्मा भी सीआईएसएफ के पास ही है। अब इस फोर्स के जवानों को स्टैचू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा के लिए भी लगाने का फैसला हुआ है। हालांकि स्टैचू ऑफ यूनिटी के परिसर में पर्यटकों का प्रवेश बंद है, जिसे सितंबर महीने से खोलने की योजना बनाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *