[ad_1]
हाइलाइट्स:
- बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने तेज की रणनीतिक तैयारी
- देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव में अहम जिम्मेदारी देने का फैसला
- फडणवीस को बनाया गया बिहार का चुनाव प्रभारी, एक-दो दिन में हो सकता है ऐलान
- देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव की जोड़ी को पार्टी ने बिहार चुनाव में उतारा
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। यही वजह है कि पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव के मद्देनजर अहम जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जिसका ऐलान पार्टी की ओर से अगले दो से तीन दिन में किया जा सकता है। पार्टी के दिग्गज नेता भूपेंद्र यादव के साथ देवेंद्र फडणवीस भी बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे।
बिहार चुनाव में फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बिहार चुनाव प्रभारी बनेंगे या नहीं ये जल्द ही साफ हो जाएगा। हालांकि, इतना तय है कि उनकी भूमिका बिहार चुनाव के दौरान बेहद अहम रहेगी। जानकारी मिल रही कि बिहार के संगठन की बैठक के साथ-साथ बीजेपी पदाधिकारियों और क्षेत्रीय बैठक में भी देवेंद्र फडणवीस अब शामिल होने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें:- मायावती का नीतीश सरकार पर निशाना, बिहार चुनाव को लेकर पूछा ये सवाल
इसलिए पार्टी ने उठाया ये कदम
संघ से जुड़े देवेंद्र फडणवीस चुनाव के बड़े रणनीतिकार भी माने जाते हैं और बिहार में इस बार बीजेपी पिछली गलती नहीं दोहराना चाहती है। महाराष्ट्र चुनाव के दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया था। इस वजह से देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव की जोड़ी पार्टी के लिए काफी बेहतर बन गई है।
भूपेंद्र यादव के साथ फडणवीस की जोड़ी
इसके अलावा पार्टी और संगठन में भूपेंद्र यादव की भूमिका सक्रियता अधिक होने की वजह से उनके साथ देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव में लगाया गया है। बुधवार को हुए बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भी देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए थे। इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा की गई थी।
[ad_2]
Source link