[ad_1]

थानेदार पर किन्नर राधा ने पिटाई करने का आरोप लगाया.
इस बार किन्नरों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि महीना न देने पर थानेदार ने एक किन्नर को बुरी तरह मारा-पीटा, उसे धमकी दी. इसकी शिकायत करने पर पुलिस के आला अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
एसपी ने कहा, दोषी पर होगी कार्रवाई
मामला बरदह थाना क्षेत्र का है. एसपी कार्यालय पहुंचे किन्नरों का आरोप है कि वे लोगों से मदद मांगकर किसी तरह दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं. लेकिन बरदह थानेदार लंबे समय से उनसे महीना मांग रहे हैं. किन्नर राधा ने आरोप लगाया कि थानेदार ने महीना देने से इनकार करने पर उन्हें पकड़कर बुरी तरह मारा-पीटा और धमकी दी. किन्नर राधा के मुताबिक, थानेदार का कहना है कि अगर क्षेत्र में रहना है, तो महीना देना ही पड़ेगा. इस दौरान किन्नर ने पिटाई से लगी चोट भी लोगों को दिखाई. उन्होंने कहा कि पहले तो थानेदार हमसे महीना मांगते हैं. फिर कहते हैं कि हमारे लिए मुखबिरी करो. मांगकर जिंदगी गुजारने वाले किसी की मुखबिरी कैसे कर सकते हैं. हमारे लिए अपना पेट भरना मुश्किल है, ऐसे में उनको महीना कहां से दें. किन्नरों ने एसपी से शिकायत कर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि गांव से काफी दूर किन्नर समाज के लोग रहते हैं और यहां पर हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों को उन्होंने पनाह दे रखी है, ऐसी सूचना हमें मिली है. फिर भी हम मामले की जांच करा रहे हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
[ad_2]
Source link