[ad_1]

आप नेता संजय सिंह के खिलाफ
उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज करवाई गई.
एफआईआर (FIR) में आरोप लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने समाज को बांटने व सामाजिक समरसता बिगाड़ने के उद्देश्य से बयानबाजी की है.
पीड़ितों की आवाज उठाता रहूंगा : संजय सिंह
इस FIR के बाद संजय सिंह ने कहा, भगवान राम क्षत्रीय होते हुए भी सभी जातियों को साथ लेकर चले. शबरी के जूठे बेर खाए. निषादराज की नैया पर बैठकर नदी पार की. बंदर-भालू सभी उनकी सेना में थे. योगी जी अगर सचमुच में रामराज लाना चाहते हैं तो सभी जातियों और धर्मों के लिए एकसाथ काम करें. सब के हित में काम करें. उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत सवाल नहीं उठाया. योगी सरकार की गलत कार्य पद्धति की वजह से एक जाति बाकी सभी जातियों की दुश्मन बन रही है और मैं हमेशा हर धर्म, हर जाति के पीड़ित लोगों की आवाज उठाता आया हूं, हमेशा उठाता रहूंगा. चाहे वह बुलंदसहर के सुबोध सिंह की हत्या का मामला हो या दलितों का मुद्दा हो. पिछड़ों का हो या फिर अल्पसंख्यकों का मुद्दा हो.
उत्तर प्रदेश में 75जिले हैं,अभी मात्र 2जिलों में FIR हुईं हैं, इतने धीरे काम करोगे तो कैसे काम चलेगा बाबा?कम से कम उत्तर प्रदेश के हर जिले के हर थानों में एक FIR तो बनती ही हैं। लेकिन याद रखिएगा योगी जी संजय सिंह न झुकेगा, न रुकेगा,न टूटेगा,सच बोलता रहेगा।https://t.co/miC8D6tVVq
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 14, 2020
ताबड़तोड़ चार ट्वीट किए संजय सिंह ने
संजय सिंह ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अपने ट्वीटर हैंडल से चार ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुक़दमा दर मुक़दमा दिल्ली से लखीमपुर तक मुक़दमा, सच बोलता रहूँगा, योगी जी से अनुरोध है कृपया जल्द गिरफ़्तार करें मुझ जैसा ख़ूँख़ार अपराधी कहीं बच ना जाय।’ अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘“उसूलों पर जो आँच आये तो टकराना ज़रूरी है जो ज़िन्दा है तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है” लिखो मुक़दमा योगी जी’ इस बाबत लिखे चौथे ट्वीट में उन्होंने मामला दर्ज करने पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में 75जिले हैं,अभी मात्र 2जिलों में FIR हुईं हैं, इतने धीरे काम करोगे तो कैसे काम चलेगा बाबा?कम से कम उत्तर प्रदेश के हर जिले के हर थानों में एक FIR तो बनती ही हैं। लेकिन याद रखिएगा योगी जी संजय सिंह न झुकेगा, न रुकेगा,न टूटेगा,सच बोलता रहेगा।’
[ad_2]
Source link