[ad_1]
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। उधर, हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री सुखराम चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने चिंता व्यक्त की है।
Edited By Himanshu Tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

शिमला
हिमाचल प्रदेश में पांवटा साहिब से विधायक और बिजली मंत्री सुखराम चौधरी (Sukhram Chaudhary) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus in Himachal Pradesh Latest News) पाए गए हैं। सुखराम चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media) के जरिए इस बात की जानकारी दी है। सुखराम चौधरी को हाल ही में कैबिनेट में शामिल किया गया था।
सुखराम चौधरी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उनकी दो बेटियां और पीएसओ भी कोरोना संक्रमित हैं। इन सभी को शिमला के मशोबरा कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। वहीं, मंत्री को डीडीयू में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया है, ‘प्रदेश मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी सुखराम चौधरी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर चिंताजनक है। मैं ईश्वर से सुखराम चौधरी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।’
संपर्क में आए लोगों की तलाश
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जिम्मेदार लोग ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मंत्री सुखराम चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link