[ad_1]

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यू-ट्यूबर हीर खान गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) के अनुसार यूट्यूबर हीर खान की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिन्दू देवी-देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी.
खुल्दाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
इसके बाद एसओजी और खुल्दाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर हीर खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. खुल्दाबाद थाने में यूट्यूबर हीर खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. यूट्यूब में पोस्ट किए गए वीडियो में हीरा खान ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था. यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में हीरा खान ने 3 मिनट 58 सेकेंड नॉन स्टॉप हिंदू देवी-देवताओं को गालियां भी दी थीं. फिलहाल पुलिस इस मामले में अब आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
FIR लिखने के चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तारीपुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना खुल्दाबाद में मुअसं 225/2020 धारा 153ए/505 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्ता सना उर्फ हीर उर्फ परी पुत्री स्वर्गीय मोहम्मद हारून, निवासी 212 नरूल्ला रोड, थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया. उसकी उम्र 28 वर्ष है.
[ad_2]
Source link