[ad_1]
Bulandshahar Latest News: यूपी के बुलंदशहर जिले में मनचलों की छेड़खानी के चलते सुदीक्षा भाटी (Sudeeksha Bhati) ने जान गंवा दी। इस पूरे मामले में आक्रोश जताते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि यूपी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

बुलंदशहर/लखनऊ
कोरोना महामारी के चलते अपने घर यूपी के बुलंदशहर लौटीं सुदीक्षा सोमवार को चाचा के साथ बाइक से जा रहीं थीं। रास्ते में बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेड़खानी शुरू कर दी। उसी दौरान मनचलों से बचने के चक्कर में गाड़ी गिर गई और सुदीक्षा की मौत हो गई। इंटर में टॉप करने के बाद सुदीक्षा स्कॉलरशिप पर अमेरिका चली गई थीं। इसे पूरे मामले को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अति दुखद और बेहद शर्मनाक बताया है।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार सुबह ट्वीट करके कहा, बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है। बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, कोरोना संक्रमण काल में अपने घर लौटीं सुदीक्षा अपने रिश्तेदार के पास जा रही थीं। वह चाचा के साथ बाइक पर बैठी थीं। रास्ते में ही बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेड़खानी शुरू कर दी। फ्लर्ट के दौरान आरोपी युवक बार-बार बाइक को ओवरटेक कर रहे थे। उसी दौरान मनचलों से बचने के चक्कर में गाड़ी गिर गई और सुदीक्षा की मौत हो गई। सुदीक्षा भाटी ने साल 2018 में इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद को टॉप किया था। HCL की तरफ से 3 करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दिए जाने के बाद सुदीक्षा भाटी अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने चली गई थी। सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ रही थी।
सपनों का मर जाना…
अमेरिका से स्वदेश लौटी थी सुदीक्षा
सुदीक्षा का परिवार गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र का निवासी है। परिजन के मुताबिक कोरोना की वजह से सुदीक्षा अमेरिका से स्वदेश लौटी थी। वह अपने मामा से मिलने जा रही थी। कुछ दिनों के बाद ही उसे वापस अमेरिका पढ़ाई के लिए लौटना था। लेकिन किसी को क्या पता था कि कुछ शोहदों की करतूत की वजह से उसकी मौत हो जाएगी और फिर वह कभी अमेरिका नहीं जा पाएगी। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर ली गई है। इस घटना से एक बार फिर कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।
रेकमेंडेड खबरें
[ad_2]
Source link