[ad_1]

सीतापुर में नाबालिग से गैंगरेप (सांकेतिक तस्वीर)
गैंगरेप (Gangrape) की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी नाबालिग को उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी ने 15 अगस्त की रात इस घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग को उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए. उसके बाद पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Three teenagers have been booked and arrested for raping a teenage girl at a village in Biswan Police Station area of Sitapur in the intervening night of August 15 and August 16. Medical examination of the victim has been conducted: Sitapur ASP (North) Dr Rajiv Dikshit (16.08) pic.twitter.com/dp3EhS0gUd
— ANI UP (@ANINewsUP) August 16, 2020
आरोपी जान पहचान वाले
गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को लेकर सीओ बिसवा पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया और तीनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया. सीओ का कहना है कि नाबालिक किशोरी का युवकों के साथ पहले से जान पहचान है. नाबालिक का मेडिकल कराया गया है. सीओ का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एएसपी (नॉर्थ) राजीव दीक्षित ने बताया कि अगस्त 15 और 16 की रात तीन किशोरों द्वारा एक नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परिक्षण भी करवाया गया है. मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
[ad_2]
Source link