[ad_1]

बीते कुछ चुनावों में महिला उत्पीड़न और लव जिहाद बड़ा मुद्दा बनता रहा है. (File Photo)
उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न (Female Harassment) को लेकर योगी सरकार (Yogi Governmet) और सख्त हो गई है. प्रदेश के कई जगहों से महिला उत्पीड़न और तथ्य छिपा कर शादी (Marriage by Hiding Fact) करने की घटनाओं पर अब शासन सख्ती दिखानी शुरू करेगी.
तथ्य छिपाकर की शादी होगी कार्रवाई
बता दें कि दो दिन पहले ही अमरोहा की एक मुस्लिम महिला इरम मृत पाई गई थी. मरने से पहले महिला ने सीएम योगी को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि मेरी हत्या हो सकती है और इसके लिए उसका पति और परिवारवाला जिम्मेदार होगा. महिला ने वीडियो में योगी आदित्यनाथ से उम्मीद की बात कही थी.
अमरोहा की घटना के बाद सरकार का एक्शन प्लानमहिला को मौत से पहले भी कुछ दिन पहले घर मे घुस कर मारा गया था. 1 नवम्बर 2019 को इरम ने एक वीडियो वायरल किया था जिसको करोड़ों लोगो ने देखा. इस वीडियो में इरम ने एक तांत्रिक सूफी आकिल पर इज्जत लूटने का आरोप लगा रही है. महिला ने वीडियो जारी कर कहा था, ‘पुलिस कप्तान के पास गई थी. उन्होंने कोरोना को लेकर असमर्थता जाहिर किया. अब मुझे किसी पुलिसवाले से उम्मीद नहीं है.
बस योगी जी से उम्मीद है. सब पुलिसवाले मेरा मजाक उड़ाते हैं और हंसते हैं. तांत्रिक से पेसा लेते हैं. योगी जी मुझे बचाओ.’
कई जिलों में महिला उत्पीड़न की शिकायत
बता दें कि बीते कुछ चुनावों में महिला उत्पीड़न और लव जिहाद बड़ा मुद्दा बनता रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल, बरेली मंडल, आगरा मंडल, अलीगढ़ मंडल, कानपुर मंडल के कुछ जिलों में इस तरह के लगातार मामले सामने आते रहे हैं. इन मंडलों के कई जिलों में अंतर्जातीय विवाह तथ्य छिपाकर किए जाते हैं. शादी करने करने के बाद इन्हीं बातों को लेकर पति-पत्नी में मार-पीट या अनबन होने लगता है.
ये भी पढ़ें: बढ़ सकती है बॉलीवुड क्वीन कंगना की मुश्किलें, पुलिस को मिली एक गंभीर मामले की शिकायत
कई मामलों में तो देखा गया है शादीशुदा होने के बाद अंतरधार्मिक विवाह कर लेते हैं. हाल ही में मेरठ की घटना इसका ताजातरीन उदाहरण है, जिसमें लड़के ने पहली शादी को छुपा कर अंतरधार्मिक विवाह किया था और बाद में महिला को और उसकी बेटी के साथ मार कर घर में ही दफन कर दिया गया. इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रख कर अब योगी सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
[ad_2]
Source link