[ad_1]

मिर्जापुर में शहीद रवि सिंह के अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवान रवि सिंह की शव यात्रा में मिर्जापुर में जन सैलाब उमड़ पड़ा.
घर में अंतिम दर्शन को हजारों की भीड़
रवि की शहादत को लेकर घर पर आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. हालत यह हो गई कि घर पर अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. घंटों इंतजार के बाद शहीद रवि सिंह का शव जब घर पहुंचा तो अपने लाल को देख कर हर किसी की आँखे नम हो गईं. घर पर पिता संजय सिंह मां और पत्नी प्रियंका सिंह सहित परिवार के लोगों ने अंतिम दर्शन किया. इस दौरान मां और पत्नी बेहोश हो गईं.
एक झलक पाने को बेताब दिखीं हजारों आंखेंघर की छत चहारदीवारी और सड़कों पर भारी संख्या में भीड़ शहीद का एक झलक पाने के लिए बेताब रही. घर से सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को कंधे पर लेकर एक किलोमीटर दूर अंत्येष्टि स्थल रामलीला मैदान ले गए. यहां सलामी के बाद अंतिम संस्कार किया गया.

भारतीय सेना के जवान रवि सिंह कुपवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हो गए. (File Photo)
सरकार की तरफ से परिवार को आर्थिक सहायता दी गई
डीएम सुशील पटेल ने कहा कि अमर शहीद रवि सिंह जिन्होंने न केवल मिर्जापुर का बल्कि राज्य का नाम रोशन किया, उनको नमन करता हूं. शासन की तरफ से जैसा निर्देश था कि 50 लाख रुपए का आर्थिक सहायता दी जाए, वह 18 तारीख की रात ही माता-पिता और पत्नी के अकाउंट में डलवा दिए गए थे. इसके अलावा 2 और निर्देश हैं कि किसी न किसी रोड का नाम अमर शहीद रवि सिंह के नाम से रखा जाना है. इसके अतिरिक्त परिवार के किसी व्यक्ति को नोकरी भी देनी है. उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कोशिश करेंगे कि यहां का विकास हो सके.
[ad_2]
Source link