[ad_1]

शराब पार्टी के बाद करना चाह रहे थे Rape
उधर, काजल (Kajal) की मां संध्या चौबे ने रजनीकांत वर्मा, अंजली और दयारानी नाम की एक अन्य महिला पर बेटी की हत्या (Murder) का शक जताते हुए केस दर्ज कराया था.
उधर, काजल की मां संध्या चौबे ने रजनीकांत वर्मा, अंजली और दयारानी नाम की एक अन्य महिला पर बेटी की हत्या का शक जताते हुए केस दर्ज कराया था. संध्या ने बताया कि काजल ने करीब छह साल पहले निजी कंपनी में नौकरी करने वाले सतेंद्र पांडेय से प्रेम विवाह किया था. उनके एक चार साल की बेटी भी है. बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई और काजल ने सतेंद्र को छोड़ दिया उसके परिजनों ने बदलीखेड़ा निवासी आरटीओ कार्यालय में कार्यरत पंकज वर्मा से शादी करा दी. हालांकि, यह विवाह भी ज्यादा दिन नहीं चल सका.

मृतक काजल चौबे (फाइल फोटो)
काजल की बहन कीर्ति के मुताबिक, पंकज से शादी के बाद ही काजल की दोस्ती रजनीकांत वर्मा उर्फ आजाद से हो गई. एक साल बाद ही काजल ने पंकज को भी छोड़ दिया. रजनीकांत ने उसे किराये पर कमरा दिला दिया जहां वह बेटी के साथ रह रही थी. आरोपी रजनीकांत ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि वह काजल के फांसी लगाने की जानकारी सुनकर आया था जबकि आसपास के लोगों ने रजनीकांत व अंजली को काफी देर पहले से घर में आते-जाते देखा था. जब पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. क्योंकि पुलिस काजल की सहेली अंजली की भूमिका को पहले दिन से संदिग्ध मान रही थी.
[ad_2]
Source link