वाराणसी: तीज की पूजा वाले दिन उजड़ा पत्नी का सुहाग, पति को गोलियों से भूना

[ad_1]

वाराणसी: तीज की पूजा वाले दिन उजड़ा पत्नी का सुहाग, पति को गोलियों से भूना

तीज की पूजा के दौरान उजड़ा पत्नी का सुहाग

मौके पर पहुंचे एसएसपी (SSP) अमित पाठक ने जांच करते हुए बताया कि चार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. बता दें कि अनिल तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में शुक्रवार की शाम लंका के गायत्रीनगर चौराहे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. पिस्टल से उसके सीने में ताबड़तोड़ चार गोलियां उतार दी गईं. घटना ऐसे समय हुई जब युवक की पत्नी घर पर उसी की सलामति के लिए तीज का व्रत थी और पूजा कर रही थी. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला वाराणसी के लंका थाना इलाके के मलहिया क्षेत्र का है. शुक्रवार देर शाम मलहिया निवासी अनिल उर्फ गोरख यादव अपने घर पर था. अनिल की पत्नी रेखा घर पर पति की दीघार्यु के लिए तीज की पूजा कर थी. बताया जाता है कि तभी अनिल घर से मोमोज खाने के लिए बाइक से गायत्री नगर चौराहे चला गया जबकि पति पूजा के बाद कही भी जाने की गुजारिश कर थी. गायत्री नगर चौराहे पर अनिल बाइक पर खड़ा था, तभी वहां चकिया चंदौली निवासी रोशन दिवेदी दो कारों से वहां पहुंचा और अनिल को गाड़ी हटाने के लिए कहने लगा.

अनिल ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा, इस बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और उसके बाद तैश में आकर रोशन ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अनिल पर फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रोशन और उसके साथियों की जमकर पिटाई की और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने अनिल और रोशन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां अनिल की मौत हो गई. गुस्साई भीड़ ने हंगामा किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज- एसएसपीमौके पर पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने जांच करते हुए बताया कि चार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. बता दें कि अनिल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. अनिल अपने भाइयों के साथ बीएयचू के विश्वनाथ मंदिर के सामने फूड आइटम की दुकान में हाथ बंटाता था. अनिल के खिलाफ लंका थाने में लूट और मारपीट समेत अन्य आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं. वहीं आरोपी रोशन दिवेदी भी मनबढ़ है. कई कारों में चलना उसकी आदत है. वो भी गायत्री नगर में रहता है और उसका खुद का आईटीआई कालेज भी है. रोशन का भाई प्रधान बताया जाता है.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *