[ad_1]

तीज की पूजा के दौरान उजड़ा पत्नी का सुहाग
मौके पर पहुंचे एसएसपी (SSP) अमित पाठक ने जांच करते हुए बताया कि चार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. बता दें कि अनिल तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
मामला वाराणसी के लंका थाना इलाके के मलहिया क्षेत्र का है. शुक्रवार देर शाम मलहिया निवासी अनिल उर्फ गोरख यादव अपने घर पर था. अनिल की पत्नी रेखा घर पर पति की दीघार्यु के लिए तीज की पूजा कर थी. बताया जाता है कि तभी अनिल घर से मोमोज खाने के लिए बाइक से गायत्री नगर चौराहे चला गया जबकि पति पूजा के बाद कही भी जाने की गुजारिश कर थी. गायत्री नगर चौराहे पर अनिल बाइक पर खड़ा था, तभी वहां चकिया चंदौली निवासी रोशन दिवेदी दो कारों से वहां पहुंचा और अनिल को गाड़ी हटाने के लिए कहने लगा.
अनिल ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा, इस बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और उसके बाद तैश में आकर रोशन ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अनिल पर फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रोशन और उसके साथियों की जमकर पिटाई की और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने अनिल और रोशन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां अनिल की मौत हो गई. गुस्साई भीड़ ने हंगामा किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज- एसएसपीमौके पर पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने जांच करते हुए बताया कि चार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. बता दें कि अनिल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. अनिल अपने भाइयों के साथ बीएयचू के विश्वनाथ मंदिर के सामने फूड आइटम की दुकान में हाथ बंटाता था. अनिल के खिलाफ लंका थाने में लूट और मारपीट समेत अन्य आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं. वहीं आरोपी रोशन दिवेदी भी मनबढ़ है. कई कारों में चलना उसकी आदत है. वो भी गायत्री नगर में रहता है और उसका खुद का आईटीआई कालेज भी है. रोशन का भाई प्रधान बताया जाता है.
[ad_2]
Source link