[ad_1]

लखीमपुर खीरी में दलित छात्रा के रेप और हत्या मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस भेजा है.
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में इंटर की छात्रा की रेप के बाद हत्या मामले में एक तरफ पुलिस ने आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया हे. वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 28, 2020, 11:15 AM IST
भयमुक्त वातावरण राज्य सरकार की जिम्मेदारी
आयोग ने नोटिस में लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि आपराधिक मानसिकता के लोगों में कानून के प्रति न तो कोई सम्मान रह गया है, न ही डर. गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं को आसान टार्गेट बना लिया जा रहा है. ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण स्थापित करें ताकि आम जनता सम्मान के साथ रह सके.
छात्र का गला कटा मिला था शवबता दें घटना लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र के धवलपुर गांव की है. मंगलवार सुबह सपना नाम की 18 वर्षीय इंटर की छात्रा का गला कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. छात्रा सोमवार दोपहर को अपने घर से इंटर का फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए निकली थी. लेकिन देर रात जब घर वापस नहीं आई. परिजनों ने उसको खोजने का काफी प्रयास किया गया. काफी खोजबीन के बाद आज सुबह सपना अपना एक गन्ने के खेत से सपना का शव मिला. उसके गले में किसी धारदार हथियार से काटने के निशान था.
हत्या के आरोप में दिलशाद गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने दिलशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरापियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने 5 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
इसके अलावा सीएम योगी ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को यथाशीघ्र सजा दिलाई जाए.
[ad_2]
Source link